हरिद्वार

बैरागी कैंप बस्ती और घोड़ा पुलिस लाइन में घुसा गंगा का पानी, पुलिस प्रशासन ने संभाला मोर्चा..

कनखल पुलिस और एसडीआरएस के जवानों ने स्थानीय निवासियों और घोड़ों को सुरक्षित निकलवाया, खतरा बरकरार..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा को पार कर गया है। तटवर्ती इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा होने को हैं। कनखल क्षेत्र की बैरागी कैंप में गंगा का पानी बजरीवाला बस्ती और घोड़ा पुलिस लाइन के अंदर घुस गया। जिससे अफरातफरी मच गई। सूचना पर कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराते हुए अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद एसडीएम अजयवीर सिंह एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह समेत आला अधिकारी बैरागी कैंप पहुंच गए और जल पुलिस व एसडीआरएफ को बुलाकर कमान संभाली। टीम ने बोट के माध्यम से बस्ती के लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। साथ ही पुलिस लाइन से घोड़ों को सुरक्षित निकालकर एक आश्रम में पहुंचाया गया। लेकिन गंगा का स्तर अभी बढ़ा हुआ है। पहाड़ों पर बारिश का सिलसिला भी लगातार जारी है। इसलिए गंगा के तटवर्ती इलाकों में संकट बरकरार है। पुलिस प्रशासन की ओर से तटवर्ती इलाकों के लोगों से लाउडस्पीकर के माध्यम से अपील की जा रही है कि अगले कुछ घंटों तक गंगा किनारों की तरफ ना जाएं। कुछ लोग पानी में बह कर आ रही लकड़ियों व अन्य कीमती सामान पकड़ने के लिए अपनी जान मुसीबत में डाल रहे हैं। ऐसे लोगों को भी पुलिस चेतावनी जारी कर हटाने में लगी है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि तटवर्ती इलाकों में निगरानी बढ़ाई गई है। लगातार अनाउंसमेंट कर लोगों को गंगा किनारो की तरफ ना जाने के लिए आगाह किया जा रहा है।

विज्ञापन…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!