राजनीतिहरिद्वार

“पिरान कलियर पहुंचे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बोले भाजपा ही करती है धर्म की रक्षा..

वक्फ बोर्ड में दर्ज मजार हटाने के मामले में जांच की मांग, न्याय दिलाने का भी दावा, शादाब शम्स की थपथपाई पीठ, (देखें वीडियो)..

पंच👊नामा
रुड़की: मजारों पर कार्रवाई को लेकर मचे बवाल के बीच अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी पिरान कलियर पहुंचे जहा उन्होंने विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक में हाजिरी पेश कर अमनो सलामती की दुआएं मांगी, इसके बाद कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान किया साथ ही कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्वपटल पर नम्बर वन बनने की ओर अग्रसर है। जमाल सिद्दीकी ने उत्तराखंड में सरकारी भूमि से हटाए जा रहे धार्मिक स्थलों के मामले में साफ कहा देश मे भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो धर्म की रक्षा की करती है, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे चर्च आदि धर्मस्थलों की रक्षा के लिए कार्य करती है। सरकार मजारों की रक्षा के लिए भी प्रबुद्ध है इसके लिए वक्फबोर्ड को मजबूत बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है, जिसका उदाहरण वर्तमान में मजबूत नेता शादाब शम्स जिन्हें उत्तराखंड वक्फबोर्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वही ज्वालापुर स्थित वक्फबोर्ड में दर्ज मजार हटाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा यदि ऐसा हुआ है तो इसपर वह जांच की मांग करेंगे और न्याय दिलाने का काम करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात कर चर्चा की जाएगी। सम्मेलन में मौजूद उत्तराखंड वक्फबोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने कहा बोर्ड पूरी तरह से संरक्षण करता है अपनी दरगाहों का और अपनी संपत्तियों का, लेकिन युवा मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट कहा दिया था और वक्फबोर्ड ने भी उसे अपना स्लोगन बना लिया कि “सही को छेड़ेंगे नही, और गलत को छोड़ेंगे नही” जो दरगाहे या अन्य धार्मिक स्थल अवैध रूप से कब्जा करने या व्यवसाय करने के लिए बनाई गई है उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है, अवैध के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है वैध के लिए नही। उन्होंने कहा हटाए गए मजार यदि बोर्ड में दर्ज थे तो उनपर वक़्फ़ संख्या को क्यों नही लिखा गया, उन्होंने कहा कुछ लोग सरकारों की आड़ में बदमाशी दिखाते है और वक़्फ़ की संपत्तियों को अपनी निजी संपत्ति बना लेते है और उनके ऊपर से वक़्फ़ का नामो निशान मिटा देते है। जब कार्रवाई होती है तो काजग दिखाते है और वक्फबोर्ड का हवाला देते है हम जिम्मेदारी से कहते है कि वक़्फ़ की संपत्तियों को नुकसान नही पहुँचाया जाएगा, वक़्फ़ की संपत्ति की जिम्मेदारी वक्फबोर्ड की है, मुख्यमंत्री ने साफ कहा है अवैध मजारों के अतिक्रमण पर कार्रवाई होगी वैध पर नही। यदि कोई अधिकारी वैध मजारों को नुकसान पहुँचाता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ वक्फबोर्ड कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा जिन्होंने अब तक वक्फबोर्ड चलाया है ये उनका फेलियर है जिन्होंने वक़्फ़ की संपत्तियों को निजी संपत्ति बनने में सयोग कराया, ऐसे अधिकारियों की भी जांच कराई जाएगी। इस मौके पर हज कमेटी चेयरमैन खतीब आलम, प्रदेश अध्यक्ष इंतेज़ार हुसैन, प्रदेश महामंत्री अनीस गौड़, जिलाध्यक्ष एजाज़ हुसैम, सूफी हाफिज मेहराज, भाजपा नेता बाबा भाई, हज कमेटी सदस्य अकरम साबरी, अजहर प्रधान, मोहसीन मंसूरी, नईम मंसूरी, मोईन साबरी, इस्तेखार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!