हरिद्वार

हरिद्वार में मिसाल बनी कौमी एकता: मुस्लिम समाज ने बदला नमाज का समय, कांग्रेस नेताओं ने किया सम्मान..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: देश की गंगा-जमुनी तहजीब की एक शानदार मिसाल शुक्रवार को हरिद्वार में देखने को मिली, जब मुस्लिम समाज ने होली के पर्व को देखते हुए अपनी जुमे की नमाज का समय बदलकर 2:30 बजे कर दिया। इस पहल का उद्देश्य दोनों समुदायों के धार्मिक आयोजन को शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न कराना था। इस आपसी सहयोग और सौहार्द के लिए जिला कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के अध्यक्ष राजीव चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने मस्जिद पहुंचकर मुस्लिम समाज के लोगों का माला पहनाकर स्वागत किया और उनके इस योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।
————————————–
भारत की एकता का प्रतीक बना हरिद्वार……इस मौके पर नमाजियों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा, “मुस्लिम समाज द्वारा अपनी नमाज का समय बदलकर जो सहयोग किया गया है, वह देश की एकता और भाईचारे का प्रतीक है। यह भारत की असली पहचान है, जहां सभी धर्मों के लोग एक-दूसरे के त्यौहारों का सम्मान करते हैं और मिल-जुलकर उन्हें मनाते हैं।” उन्होंने कहा कि जिस तरह हिंदू समाज के लोग ईद के मौके पर मुस्लिम भाइयों को शुभकामनाएं देते हैं, उसी तरह मुस्लिम समाज ने होली के पर्व में सहयोग कर पूरे समाज को एकता का संदेश दिया है।प्रदेश महासचिव अनिल चौधरी ने कहा कि कुछ ताकतें देश में सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश करती हैं, लेकिन भारत की मजबूत सांस्कृतिक विरासत के सामने उनकी साजिशें नाकाम होती रही हैं। उन्होंने कहा, “हमारे देश के लोग एक-दूसरे के धर्म और संस्कृति का सम्मान करते हैं, यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
————————————–
धार्मिक सौहार्द का अद्भुत संगम….मस्जिद के बाहर मुस्लिम समाज के लोगों का माला पहनाकर स्वागत करते हुए कांग्रेस नेता मयंक बहादुर ने कहा कि रमजान का पाक महीना और होली का पर्व एक ही दिन पड़ना संयोग नहीं, बल्कि ऊपरवाले का संदेश है कि हम सब मिलकर प्रेम और भाईचारे के साथ रहें। उन्होंने कहा कि इस तरह के कदम समाज में प्रेम और शांति का माहौल बनाए रखने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।डॉ. बृजेंद्र राजपूत ने भी नमाजियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया और कहा कि हरिद्वार की इस पहल ने पूरे देश के लिए एक शानदार उदाहरण पेश किया है। इस दौरान अन्य कांग्रेस नेताओं में सुरेश पाल, मुकेश शर्मा, अख्तर अली, रईस मियां, नसीम कुरैशी, अतहर हुसैन, शारिक अली, रवि कुमार, दीपक चौधरी, विक्रम नेगी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
————————————–
समाज में भाईचारे का संदेश…..इस दौरान उपस्थित लोगों ने मुस्लिम समाज के इस सहयोग की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे हरिद्वार की गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक बताया। इस पूरे आयोजन ने संदेश दिया कि जब भी समाज के लोग एक-दूसरे के धर्म, संस्कृति और परंपराओं का सम्मान करते हैं, तो देश की एकता और अखंडता और मजबूत होती है। हरिद्वार में दिखी इस एकता की मिसाल निश्चित रूप से पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!