पंच👊नामा
पिरान कलियर: हरिद्वार जिले में तीन दिवसीय दौरे पर आए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तराखंड प्रभारी मुफ़्ती अब्दुल वहाब कासमी देर शाम पिरान कलियर स्थित भाजपा नेता रईस अल्वी के आवास पर पहुँचे, जहा उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चाएं हुई, आगामी पंचायत चुनाव व लोकसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा की गई। वही भाजपा नेता रईस अल्वी समेत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुफ़्ती अब्दुल वहाब कासमी ने विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक में जियारत कर मुल्क में अमनो सलामती की दुआएं भी मांगी। अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व नगरपंचायत पिरान कलियर के पूर्व चेयरमैन पद प्रत्याशी रईस अल्वी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तराखंड प्रभारी मुफ़्ती अब्दुल वहाब कासमी हरिद्वार जिले के तीन दिवसीय दौरे पर आए है, इसी कड़ी में वह उनके आवास पर पहुँचे। जहा कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने मीटिंग कर और पार्टी को घर-घर मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा की।
वरिष्ठ भाजपा नेता रईस अल्वी ने बताया आगामी पंचायत चुनाव व लोकसभा चुनाव में किस तरह अल्पसंख्यको को पार्टी से जोड़ा जाएगा और पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुँचाने के लिए किस रणनीति पर काम होगा इस पर भी चर्चा हुई। इसके साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कासमी साहब व रईस अल्वी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने दरगाह साबिर पाक में खिराज-ए-अक़ीदत पेश की और मुल्क में अमनो सलामती की दुआएं मांगी। रईस अल्वी ने बताया भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबके सम्मान के साथ आगे बढ़ रही है, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी की शिखर पर पहुँच रही है, जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक को मिल रहा है, आगामी लोकसभा चुनाव में भी एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी अपना परचम लहराएगी। इस दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अनीस गौड़, शाहनवाज शेख, मौ. इसरार अल्वी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य यूसुफ मलिक, नफीस अहमद, वसीम अहमद, सलीम अहमद, नसीम अहमद, जलीस अहमद, मीर हसन आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।