हरिद्वार

धर्मस्थलों पर लगाएं सीसीटीवी कैमरे, नशे से करें तौबा, गंगा में गंदगी फेंकी तो खैर नहीं..

सीओ व कोतवाल ने "मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारा" के धर्मगुरुओं संग की बैठक, युवाओं को नशे से किया जागरूक..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर सीओ निहारिका सेमवाल और कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने शुक्रवार को क्षेत्र में अलग-अलग विषय पर आमजन से संवाद करते हुए जागरूक किया और जरूरी हिदायत देते हुए सहयोग मांगा। कोतवाली परिसर में हुई पहली मीटिंग में ज्वालापुर क्षेत्र स्थित मंदिरों के पुजारी, मस्जिदों के इमाम, गुरुद्वारे के ग्रंथियों व जैन मंदिर के प्रबंधकों को अपने अपने धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त संख्या में CCTV कैमरा लगाने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने कहा कि सुरक्षा व अन्य कारणों से सीसीटीवी कैमरे लगाने आवश्यक हैं। प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने सभी को लाउडस्पीकर का प्रयोग माननीय उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशो के अनुरूप करने की हिदायत की। गोष्ठी में रविदास मंदिर समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे। क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने रविदास जयंती सौहार्द से मनाए जाने की अपील की।
————————————-
ड्रग्स के विरुद्ध मोहल्ला कस्साबान के युवाओं को किया जागरुक…..
हरिद्वार: ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसएसपी के निर्देश पर मोहल्ला कस्साबान में आयोजित चौपाल में युवाओं को ड्रग्स के दुष्परिणामों की जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने आम जनता से ड्रग्स विक्रेताओं के विरुद्ध पुलिस को सूचनाएं देने में सहयोग की अपील की। कार्यक्रम का संचालन हाजी नईम कुरैशी ने किया। एसएसआई संतोष सेमवाल, मकबूल कुरैशी, पूर्व पार्षद सुभान कुरैशी, इरशाद, शहजाद कुरैशी, पार्षद सोहेल कुरैशी, अयान कुरैशी, मुनव्वर त्यागी, गुलबहार अहमद, अरशद कुरैशी, नसीम कुरैशी,नसीम भंडारी, वसीम कुरैशी, गफ्फार कुरैशी, छोटा कुरैशी, शमशाद कुरैशी आदि मोजूद रहे। वही बाजार चौकी प्रभारी सुनील रमोला ने पांवधोई क्षेत्र में युवाओं और जिम्मेदार नागरिकों को साथ लेकर नशे के प्रति जागरूक किया।
————————————–
गंगा में गंदगी प्रवाहित न करने की अपील….
गंगा में मांस के अवशेष व कचरा डालने पर भी पुलिस ने स्थानीय निवासियों को जागरूक किया। कस्साबान के लोगो के साथ बैठक में प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने लोगों को गंगा की स्वच्छता के प्रति जागरुक किया। तय किया गया की कस्साबान से सटे तट पर अगले शुक्रवार को स्थानीय लोगों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!