
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बहादराबाद क्षेत्र स्थित मां गंगा मेटरनिटी एंड आई केयर हॉस्पिटल में रविवार का दिन दो परिवारों के लिए कभी न भूलने वाला बन गया। चंद घंटों के अंतराल में दो प्रसूताओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया। मृतकों के परिजनों ने अस्पताल पर घोर लापरवाही के आरोप लगाए हैं, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और अस्पताल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। वहीं, अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ पर हत्या जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।
—————————————
डिलीवरी के बाद बिगड़ी हालत, नहीं मिली समय पर चिकित्सा….पहला मामला सिडकुल निवासी टीनू की पत्नी मीनाक्षी (30) का है। परिजनों के अनुसार, रविवार सुबह करीब 10 बजे मीनाक्षी को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था। दोपहर 12 बजे उसकी डिलीवरी कर दी गई और डॉक्टरों ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। लेकिन शाम होते-होते मीनाक्षी की हालत अचानक बिगड़ने लगी। डॉक्टरों ने खून की कमी बताकर आनन-फानन में रक्त चढ़ाया, पर तब तक काफी देर हो चुकी थी। मीनाक्षी की मौत ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया।
—————————————
दूसरे ही मामले में फिर दोहराया गया वही मंजर….इसी दिन सुबह नारसन खुर्द निवासी मोंटी अपनी गर्भवती पत्नी खुशबू को भी डिलीवरी के लिए इसी अस्पताल में लाए थे। ऑपरेशन के कुछ देर बाद ही खुशबू की हालत बिगड़ गई, और परिजनों के अनुसार, उचित इलाज के अभाव में उसकी भी मौत हो गई। लगातार दो मौतों ने अस्पताल की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
—————————————
परिजनों का हंगामा, पुलिस-प्रशासन ने संभाला मोर्चा….दोपहर से लेकर शाम तक चले घटनाक्रम के बीच अस्पताल परिसर में परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा। परिजन डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। मौके पर बहादराबाद थाना पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
—————————————
डॉक्टरों पर हत्या का मुकदमा, अस्पताल सील…..मृतक महिलाओं के पति टीनू और मोंटी की तहरीर पर पुलिस ने अस्पताल के डॉक्टरों व स्टाफ के खिलाफ हत्या जैसे अपराध में केस दर्ज कर लिया है। एसडीएम की उपस्थिति में अस्पताल को सील कर दिया गया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने भी मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
—————————————
“जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा” – प्रशासन….प्रशासन का कहना है कि दोनों मामलों में चिकित्सीय लापरवाही की गहन जांच की जाएगी। यदि अस्पताल प्रबंधन की चूक सामने आती है, तो नियमानुसार कड़ी कार्रवाई होगी।
—————————————
शोक में डूबे परिजन, इंसाफ की मांग….मीनाक्षी के पति टीनू का कहना है, “हमें भरोसे में रखकर डॉक्टरों ने पहले कहा कि सब ठीक है, फिर अचानक सब बिगड़ गया। समय पर इलाज मिलता तो शायद मेरी पत्नी जिंदा होती। ”खुशबू के पति मोंटी ने भी इसी तरह के आरोप लगाए हैं और दोषियों को कड़ी सजा की मांग की है।