
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार। रोशनी और खुशियों के पर्व दीपावली की रात लक्सर क्षेत्र के भिक्कमपुर गांव में उस वक्त मातम छा गया जब पटाखे की आवाज को लेकर हुए विवाद में एक बुजुर्ग ने पड़ोसी किशोर पर तेजाब फेंक दिया। घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, भिक्कमपुर निवासी सौरभ (16) मंगलवार रात दीपावली के मौके पर अपने घर के बाहर दोस्तों संग पटाखे जला रहा था। इसी दौरान पड़ोसी गोवर्धन (60) ने पटाखों के शोर पर आपत्ति जताई। दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आरोप है — गुस्से में गोवर्धन घर से तेजाब की बोतल लेकर आया और सीधे सौरभ पर फेंक मारी।
तेजाब से सौरभ के चेहरे और हाथ बुरी तरह झुलस गए। उसकी दर्दभरी चीख सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी।
सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। घायल किशोर को तत्काल लक्सर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया।
कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पटाखा जलाने को लेकर हुए विवाद का प्रतीत होता है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी से पूछताछ जारी है।
दीपावली की खुशियां मातम में बदलीं — गांव में तनाव का माहौल…..
घटना के बाद पूरे गांव में गम और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने कहा कि दीपावली जैसे खुशी के त्योहार पर इस तरह की हिंसक घटना अत्यंत शर्मनाक और निंदनीय है। लोगों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।