देवेंद्र रावत बने एसएसआई, अरविंद रतूड़ी को चौकी की कमान..
पुलिस कप्तान डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने बदली आठ दरोगाओं की जिम्मेदारियां..

पंच👊नामा-हरिद्वार: पुलिस कप्तान डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने कई उपनिरीक्षको के कार्य क्षेत्रों में फेरबदल किया है। उन्होंने सप्त ऋषि चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह रावत को एसएसआई कनखल बनाया है।वही पुलिस कार्यालय में तैनात अरविंद रतूड़ी को प्रभारी चौकी गैस प्लांट की जिम्मेदारी दी गई है। गैस प्लांट चौकी पर तैनात रविंद्र सिंह को कोतवाली ज्वालापुर भेजा गया है। थाना झबरेड़ा में तैनात प्रकाश चंद को सप्त ऋषि चौकी प्रभारी का चार्ज दिया गया है। वहीं रुड़की कोतवाली में तैनात एसआई दीप कुमार को चौकी प्रभारी तहसील कोतवाली गंगनहर बनाया। उप निरीक्षक दिलबर सिंह कंडारी को चौकी प्रभारी तहसील कोतवाली गंगनहर से एसएसआई कोतवाली रुड़की बनाया गया है। उप निरीक्षक प्रवीण बिष्ट को ज्वालापुर कोतवाली से थाना बहा बाद भेजा गया है।वही उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी सिद्धार्थ को पुलिस लाइन से थाना झबरेड़ा भेजा गया है।