
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: खून से लथपथ मिले युवक के शव की शिनाख्त होने के तीसरे ही दिन पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने रानीपुर कोतवाली में प्रेस कान्फ्रेंस कर हत्याकांड का पर्दाफाश किया। हत्या के पीछे नशे की लत सामने आई। युवक का पड़ोसी ही उसका कातिल निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए हत्या में इस्तेमाल पत्थर भी बरामद कर लिया है।सिडकुल थाना क्षेत्रांतर्गत हॉकी स्टेडियम रोशनाबाद के पास एक शव मिला था। जिसकी पहचान पोपिन निवासी हेतमपुर सिडकुल के रूप में हुई थी। बुधवार को एसएसपी अजय सिंह ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देते हुए जल्द खुलासे का भरोसा दिलाया था।
गुरुवार को रानीपुर कोतवाली में प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए बताया कि क्षेत्र से रविंद्र पुत्र पालू को लूटे गए सात हजार की नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कुबूल किया। एसएसपी ने बताया कि मूलरूप से मुजफ्फरनगर निवासी रविंद्र हेतमपुर में पोपिन के पड़ोस में ही किराये के मकान में रहता आ रहा था। रविंद्र शराब पीने का आदी है।
उसने शराब की लत पूरी करने के लिए पोपिन से पैसे लूटने का प्रयास किया, विरोध करने पर पत्थर से उसके सिर पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी और जेब से सात हजार रुपये लूट कर फरार हो गया। आरोपी के कब्जे से 3200 रुपये की नकदी और निशानदेही पर खून से सना पत्थर मिला है। इस दौरान एसपी क्राइम रेखा यादव और एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
———————–
पुलिस टीम….
प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार, एसएसआई शहजाद अली, उपनिरीक्षक रघुवीर सिंह, उपनिरीक्षक बलवन्त पंवार, कांस्टेबल नरेन्द्र राणा, कांस्टेबल दीपक दानू व कांस्टेबल सुनील तोमर शामिल रहे।