
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: छुट्टी पर घर आए सिपाही के साथ पड़ोसियों ने मारपीट कर दी। मामला रानीपुर क्षेत्र का है। आरोप है कि परिवार को मारने और घर में आग लगाने की धमकी भी दी। सिपाही ने पड़ोसी दो भाइयों सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जबकि पथरी क्षेत्र में रात के समय कार्यक्रम में ढोल बजाकर लौटे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।पुलिस के मुताबिक, दादूपुर गोविंदपुर की शिवगंगा विहार कॉलोनी निवासी गौरव कुमार उत्तराखंड पुलिस में सिपाही है और आईआरबी द्वितीय देहरादून में तैनात है। वह छुट्टी पर घर आया हुआ था। बताया कि उसके मकान में किराए पर रहने वाले नीरज के साथ पड़ोसी आसिफ व उसका भाई नादिर गाली गलौज कर रहे थे। गौरव ने मना किया तो दोनों भाइयों ने उसके साथ धक्का-मुक्की गई। बाद में आसिफ, उसका भाई नादिर, गुड्डू उसके घर में घुस आए और उसके व उसके परिवार के साथ मारपीट की। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। रानीपुर कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि सिपाही की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
वहीं, पथरी क्षेत्र के झबीरन गांव निवासी दीपक ढोल बजाने का काम करता है। उसकी मां प्रशादी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि रविवार की रात गांव में ही शोभाराम के घर पर धार्मिक कार्यक्रम था। बताया कि नारसन के रहने वाले कुछ लोग उनके बेटे दीपक को बुलाकर कार्यक्रम में ले गए। आरोप लगाया कि वहां किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और कुछ युवकों ने मिलकर दीपक के साथ मारपीट की।
इसके बाद रात में घायल व्यवस्था में उसे घर छोड़ गए। सुबह वह मृत मिला। नारसन निवासी चार व्यक्तियों पर दीपक की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पथरी थाने के कार्यवाहक प्रभारी रकम सिंह नेगी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।