हरिद्वार

“न कीचड़, न झाड़ियां रोक सकीं कदम… तटबंध की दुर्दशा देख भड़के डीएम, सिंचाई विभाग को दिए सख्त निर्देश – बोले, तुरंत बनाओ स्टीमेट..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार/लक्सर: जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में एक के बाद एक निरीक्षण कर रहे जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मंगलवार को लक्सर क्षेत्र के ढ़ाढ़ेरी-कुआंखेड़ा के बीच स्थित सोलानी नदी तटबंध का स्थल निरीक्षण किया।कीचड़ भरे, ऊबड़-खाबड़ और कंटीली झाड़ियों से भरे लगभग एक किलोमीटर लंबे रास्ते को पैदल तय करते हुए जिलाधिकारी तटबंध स्थल पर पहुंचे और स्थिति का गहन अवलोकन किया।तटबंध की स्थिति को गंभीर मानते हुए जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ओम जी गुप्ता को निर्देश दिए कि तुरंत स्टीमेट तैयार कर प्रस्तुत करें ताकि प्राथमिकता के आधार पर कार्य शुरू किया जा सके और संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके।निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता ओम जी गुप्ता ने बताया कि सोलानी नदी का ढाल कम होने और बहाव की विशेष प्रकृति के कारण यह क्षेत्र भूकटाव की दृष्टि से संवेदनशील है। उन्होंने बताया कि अगर समय रहते कार्य शुरू नहीं किया गया तो पानी तटबंध को नुकसान पहुंचा सकता है।निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने भी नदी के बहाव, भूकटाव और तटबंध की स्थिति के संबंध में जिलाधिकारी को विस्तार से जानकारी दी। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में नदी के तेज बहाव से खेतों और आबादी को खतरा उत्पन्न हो जाता है।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल, सीओ लक्सर नताशा सिंह, प्रधान राजपाल सिंह, ग्रामीण शिव कुमार, नकली सिंह, चरण सिंह, चन्द्रपाल, राजेश शर्मा, शेषपाल और ओमपाल सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी आवश्यक कार्यवाही त्वरित गति से की जाए, ताकि बारिश के दौरान जन और धन की संभावित हानि से बचाव सुनिश्चित किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!