हरिद्वार

“विकास की नई राह: अहसान अंसारी ने शुरू कराया पुलिया निर्माण..

जनता से किया वादा निभाया, त्रिमूर्ति नगर में विकास कार्यों को मिली रफ्तार..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद अब निर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने-अपने वार्डों में जनता से किए गए वादों को पूरा करने में जुट गए हैं। हरिद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर 44 त्रिमूर्ति नगर से निर्दलीय पार्षद के रूप में जीत हासिल करने वाले वरिष्ठ पत्रकार अहसान अंसारी ने अपने वार्ड में विकास कार्यों को गति देते हुए कई अहम परियोजनाएं शुरू करा दी हैं।अहसान अंसारी ने चुनाव प्रचार के दौरान जनता से जो वादे किए थे, उन्हें अमलीजामा पहनाने में कोई देरी नहीं की। वार्ड में साफ-सफाई के साथ-साथ जरूरी निर्माण कार्य भी तेजी से कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने आनंद विहार क्षेत्र में तीन क्षतिग्रस्त पुलियों के निर्माण का शुभारंभ किया। इन पुलियों की हालत वर्षों से जर्जर थी, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही थी।
————————————
20 फरवरी से पहले पुलिया निर्माण का था वादा, किया पूरा….निर्वाचित पार्षद अहसान अंसारी ने बताया कि चुनाव के दौरान उन्होंने वार्डवासियों से वादा किया था कि 20 फरवरी से पहले तीनों पुलियों का निर्माण कराया जाएगा, और अब उस वादे को पूरा करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। पुलियों के निर्माण कार्य की विधिवत उद्घाटन कर शुरुआत कर दी गई है।
————————————
जनता को राहत, विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार….स्थानीय लोगों ने पुलिया निर्माण कार्य शुरू होने पर खुशी जताई और पार्षद अहसान अंसारी का आभार व्यक्त किया। उनका कहना है कि लंबे समय से इस समस्या को लेकर मांग की जा रही थी, लेकिन अब जाकर उन्हें राहत मिली है। इस मौके पर पार्षद अहसान अंसारी के साथ कृषि मंडी यूनियन के अध्यक्ष इमरान मंसूरी, आरिफ अंसारी, वाजिद अली, अखिल कुमार और राहिल अंसारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।अहसान अंसारी ने आश्वासन दिया कि वार्ड में केवल पुलियों का ही नहीं, बल्कि सड़क, सीवरेज और स्वच्छता जैसे तमाम बुनियादी सुविधाओं के कार्यों को भी प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। उनका लक्ष्य त्रिमूर्ति नगर वार्ड को आदर्श वार्ड बनाना है, जहां नागरिकों को किसी भी बुनियादी सुविधा की कमी न हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!