
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: आर्यनगर स्थित सोंधी नर्सिंग होम वाली गली में गेट लगाने को लेकर उपजे विवाद ने अब संवेदनशील मोड़ ले लिया है। दो दिन पहले दो परिवारों पर सरेआम हुए हमले के बाद अब एक पीड़िता युवती ने ज्वालापुर कोतवाली में गंभीर आरोपों के साथ मुकदमा दर्ज कराया है।पीड़िता ने आरोप लगाया है कि गेट लगाने के विवाद के दौरान त्यागी एसोसिएट से जुड़े 10–15 अज्ञात लोगों ने न केवल उसके पिता पर हमला किया, बल्कि बीच-बचाव करने पर उसके साथ छेड़छाड़ की और कपड़े तक फाड़ दिए। युवती ने आशंका जताई है कि उसके परिवार पर भविष्य में भी हमला हो सकता है।
पुलिस के मुताबिक, गेट लगाने को लेकर शुरू हुआ विवाद उस वक्त भड़क गया जब रविवार को दोबारा कुछ लोग चिन्हित स्थान पर गेट लगाने पहुंचे। पीड़ित परिवार का कहना है कि मयूर विहार कॉलोनी का गेट गलत जगह—उनके घर के सामने—लगवाया जा रहा था।
विरोध करने पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष परमानंद पोपली और संदीप अरोड़ा को बुरी तरह पीटा गया।घटना के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनके आधार पर ज्वालापुर पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी है।
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है।