हरिद्वार

नवनियुक्त रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दरगाह साबिर पाक में लगाई हाजिरी, मेले की व्यवस्थाओं को परखा..

सफाई व्यवस्था दुरुस्त ना होने पर जाहिर की नाराजगी, मेले से पूर्व सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
पिरान कलियर: साबिर पाक के 756 वे सालाना उर्स/मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर है, व्यवस्थाओं को परखने के लिए लगातार अधिकारी निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश दे रहे है। रविवार की शाम रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा पिरान कलियर पहुँचे जहा उन्होंने पहले दरगाह साबिर पाक में हाजिरी लगाकर खिराज ए अक़ीदत पेश की, उसके बाद मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। जेएम ने नगरपंचायत ईओ को सफाई व्यवस्था दुरुस्त ना होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए साफ सफाई को दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए। इसके साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को भी उर्स/मेले से पूर्व पूरे करने को कहा गया।रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार पिरान कलियर पहुँचे जेएम आशीष मिश्रा ने दरगाह साबिर पाक में चादर व फूल पेश कर हाजिरी लगाई। इसके बाद सालाना उर्स/मेले की व्यवस्थाओ को परखने के लिए मेला क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था बदहाल होने पर जेएम मिश्रा ने नाराजगी जाहिर करते हुए नगरपंचायत ईओ को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए। इसके अलावा पानी, बिजली, पार्किंग, शौचालय, जर्मन हैंगर आदि व्यवस्थाओं को मौके पर पहुँचकर परखा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा ने बताया उर्स/मेले में होने वाली तमाम व्यवस्थाओं को समय से पूरा कर लिया जाएगा, सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया मेले की व्यवस्थाओं की वह प्रतिदिन स्वंम मॉनीटिरिंग करेंगे। जेएम मिश्रा ने बताया आने वाले जायरीनों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसको लेकर सभी व्यवस्थाएं बनाई जा रही है, किसी भी अधिकारी की लापरवाही को बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने बताया कलियर मेहवड से होते हुए रुड़की मार्ग पर उगी झाड़ियों को साफ कराने के लिए भी यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बोल दिया गया है जल्द ही झाड़ियों को साफ करा दिया जाएगा। इस मौके पर वक्फबोर्ड सीईओ सैय्यद सिराज उस्मान, नगरपंचायत ईओ भगवंत सिंह बिष्ट, दरगाह प्रबंधन रजिया खान, मेला प्रभारी अजय सिंह, एसएसआई आमिर खान, कलियर विधायक प्रतिनिधि इस्तेखार प्रधान, निवर्तमान सभासद नाजिम त्यागी, असद साबरी, नोमी मियां, अहसान कुरैशी, सुपरवाइजर राव सिकन्दर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!