
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रानीपुर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका की पहचान अंजलि शर्मा (पत्नी जितेंद्र शर्मा) निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी के रूप में हुई है। परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया।
परिजनों का आरोप है कि अंजलि की हत्या की गई है और मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है। बताया गया कि अंजलि की कुछ समय पहले ही शादी हुई थी। उसका पति पेशे से चालक है।
परिजनों का कहना है कि विवाह के बाद से ही घरेलू विवाद चल रहा था। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है।
उधर, दूसरी ओर हिल बाईपास मार्ग पर सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब सड़क किनारे एक पेड़ से युवक का शव लटका मिला। राहगीरों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर शिनाख्त कराने का प्रयास शुरू किया। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है।
दोनों ही मामलों में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। फिलहाल दोनों घटनाओं से क्षेत्र में चर्चा का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



