हरिद्वार

सबसे पहले की भागदौड़ के बजाय तथ्यों पर आधारित हो ख़बर: उपाध्याय..

रुड़की प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में बोले सूचना उपनिदेशक,, हरिओम गिरि और प्रिंस शर्मा की टीम ने ली शपथ..


पंच👊नामा
रुड़की: प्रेस क्लब महानगर रुड़की रज़ि. के वार्षिक चुनाव के बाद नवनिर्वाचित टीम के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुँचे सूचना एवं लोक जनसंपर्क विभाग उत्तराखंड के उपनिदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय व विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड बार कॉन्सिल उपाध्यक्ष राव मुनफैत अली, आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर कमल जैन व रुड़की सीओ विवेक कुमार ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम की शुरुआत दीपप्रज्जलित कर की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अहमद भारती व सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार शकील अनवर ने किया। मुख्यअतिथि उपनिदेशक डॉ नितिन उपाध्याय ने नवनिर्वाचित टीम को शपथ दिलाई।
सूचना एवं लोक जनसंपर्क विभाग उत्तराखंड के उपनिदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय प्रेस क्लब महानगर रुड़की के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन रामनगर चौक स्थित एक निजी होटल में किया गया। शपथ ग्रहण समारोह के अपने संबोधन भाषण में उपनिदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय ने नवनिर्वाचित टीम को बधाई देते हुए कहा कि समाज, राज्य और देश के विकास में प्रेस-मीडिया से जुड़े लोगों की भूमिका अहम होती है। मीडिया लोकतंत्र में चौथे स्तंभ के रूप में स्थापित है। सामाजिक दृष्टिकोण में भी प्रेस-मीडिया से जुड़े लोगों का स्थान बहुत ही प्रभावी रहा है। उन्होंने कहा संगठन होने से आपस मे विचार विमर्श करने का मौका मिलता हैं। जिस भावना या उद्देश्य से संगठन बनाया गया हो उसे पूरी ईमानदारी के साथ आगे लेकर जाए। उन्होंने आज के दौर की सोशल मीडिया पत्रकारिता पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि सोशल मीडिया बहुत बड़ी ताकत है लेकिन उसका सही ढंग से इस्तेमाल होना चाहिए, आज स्पीड/एक्सक्लूसिव/सबसे पहले होने की लड़ाई है, लेकिन ये जरूरी है कि तथ्यों के आधार पर भी खबर सार्वजनिक करनी चाहिए। इसके साथ ही सरकार द्वारा पत्रकार हितों के लिए उठाए गए कदम और कार्यो की जानकारी भी दी। अंत मे उन्होंने मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी का शेर “खींचो न कमानों को न तलवार निकालो,, जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो!! पढ़ते हुए अपने संबोधन को समाप्त किया। वही उत्तराखंड बार कॉन्सिल उपाध्यक्ष राव मुनफैत अली ने नवनिर्वाचित टीम का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि मौजूदा दौर की पत्रकारिता में संघर्ष बहुत है। पत्रकार से सब अपेक्षा करते हैं। पत्रकार को निर्भीक होकर पत्रकारिता करनी चाहिए इसमें शासन-प्रशासन को उन्हें पूरा सहयोग करना चाहिए। पत्रकारों के लिए भी समाज को जागरूक होने की जरूरत है। इसके साथ ही आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर कमल जैन ने कहा कि पत्रकारिता बेहद अहम पेशा है, इसमे बहुत जिम्मेदारियां है। पहले के मुकाबले अब ज्यादा जिम्मेदारी है इसलिए जो लोग पत्रकारिता कर रहे है वह पूरी ईमानदारी से तथ्यों पर आधारित खबरों को ही प्रसारित करें क्योंकि आज के समय मे कोई भी खबर बहुत तेज़ी से फैलती है, उसके परिणाम सकारात्मक होने चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित रुड़की सीओ विवेक कुमार ने भी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए भूतकाल और वर्तमान की पत्रकारिता पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा स्वतंत्रता के आंदोलन से लेकर अन्य बड़े आंदोलनों में पत्रकारिता का अहम रोल रहा है। आज की पोर्टल पत्रकारिता में कई तरह की चुनौतियां है। जिनको ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने इंफॉर्मेशन और न्यूज़ के बीच के फर्क को भी साझा किया। सीओ विवेक कुमार ने कहा कि टेक्नोलॉजी के इस दौर में चीजे बदली है, समय के हिसाब से ही अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। अपने संबोधन के अंत मे उन्होंने कहा कि इस तरह की गोष्ठियां और मंथन होने बहुत जरूरी है। कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार एम. हसीन ने भी पत्रकार और पत्रकारिता के बारे में भी विस्तारपूर्वक जनाकारी दी। कार्यक्रम के अंत मे अतिथियों को शॉल और मोमेंट्स देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान राजधानी देहरादून से आए वरिष्ठ पत्रकार राव शफात अली, अधीर यादव, प्रवीण कुमार, किरण कांत शर्मा, को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरविंद कश्यप, महामंत्री कमल चावला, व्यापारी नेता प्रवीण मेंहदीरत्ता, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता, एचआरडीए सहायक अभियंता डीएस रावत, विशाल शर्मा, श्रवण गोस्वामी, भाजपा नेता संजय अरोड़ा, रमेश भटेजा, एडवोकेट एसोसिएशन रुड़की के अध्यक्ष विपुल वालिया, पूर्व अध्यक्ष अतुल शर्मा, एडवोकेट राव नावेद, वरिष्ठ पत्रकार ए.आर. खान, अंकित गर्ग अमर उजाला, अनुराग वर्मा हिमालयन यूनिवर्सटी, समाजसेवी पंकज नंदा, पूजा नंदा, सुलतान अहमद, सलीम अहमद। पत्रकारों में पूर्व अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, संपादक चौ. अनवर राणा, प्रवेज़ आलम, इसरार मिर्जा, विकास भाटिया, मौ. नाजिम, नसीम मलिक, सूरज वर्मा, असलम अंसारी, सलमान मलिक, अमजद भारती, सलीम साबरी, विशाल शर्मा, आसिफ मालिक, राव तसलीम खाँ, प्रीति अग्रवाल आदि शामिल रहे।

———————————————————
शपथ लेने वाले नवनिर्वाचित पदाधिकारी..
हरिओम गिरी (अध्यक्ष)
आरिफ नियाजी (उपाध्यक्ष)
प्रिंस शर्मा (महासचिव
सुनील पटेल (सचिव)
शहजाद राजपूत (कोषाध्यक्ष)
देवेंद्र वर्मा (निदेशक)
कृष्ण गोपाल (निदेशक)
डॉ अरशद हुसैन (निदेशक)
शादाब अली (निदेशक)
विशाल यादव (निदेशक)
संदीप चौधरी (निदेशक)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!