क्लीन चिट मिलने पर ज्वालापुर एसएसआई बने नितेश शर्मा, चंद्रमोहन लाइन हाजिर….
चौकी प्रभारी पर चर्चित प्रकरण में गिरी गाज
: सिपाहियों की आपसी रंजिश का निकला मामला
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: लंढौरा चौकी क्षेत्र में चोरी की घटनाओं के बाद एक पीड़ित की मौत के मामले में आखिरकार तत्कालीन चौकी प्रभारी नितेश शर्मा पाक साफ पाए गए। जांच में क्लीन चिट मिलने के बाद एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने उन्हें फिर से ज्वालापुर कोतवाली का एसएसआई नियुक्त किया है। नितेश शर्मा ने सोमवार को ज्वालापुर कोतवाली पहुंचकर चार्ज संभाल लिया। वहीं, एक चर्चित प्रकरण में बहादराबाद कस्बा चौकी प्रभारी चंद्रमोहन पर गाज गिर गई है। एसएसपी ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है।
मंगलौर कोतवाली की लंढौरा चौकी क्षेत्र में पिछले महीने चोरी की घटनाओं के बाद बीमार चल रहे पीड़ित की मौत हो गई थी। परिजनों ने सदमे में मौत का आरोप लगाते हुए डीजीपी से शिकायत की थी। छानबीन में सामने आया कि मृतक के दो भतीजे उत्तराखंड पुलिस में सिपाही हैं। कुछ दिन पहले ही दोनों का अलग-अलग जिलों में तबादला किया गया है। पता चला कि दोनों सिपाहियों ने चोरी की घटना के बाद लंढौरा पुलिस चौकी के चेतक सिपाही और मुंशी को फोन किया था। चोर पकड़ने की बात पर सिपाहियों के बीच कहासुनी और गाली गलौच हुई थी। जिसके बाद पूरा मामला तूल पकड़ गया और ज्वालापुर कोतवाली एस एस आई का चार्ज लेने से पहले ही नितेश शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया था। इस मामले की जांच एएसपी रेखा यादव ने की छानबीन में सामने आया कि तत्कालीन चौकी प्रभारी नितेश शर्मा ने मुकदमा दर्ज कर लिया था और चोरों की तलाश की जा रही थी। जांच रिपोर्ट में क्लीन चिट मिलने पर एसएसपी ने उपनिरीक्षक नितेश शर्मा को फिर से ज्वालापुर कोतवाली एसएसआई नियुक्त कर दिया। सोमवार की सुबह आदेश आने के बाद नितेश शर्मा ने एसएसआई का चार्ज संभाल लिया।
वहीं दूसरी तरफ बहादराबाद थाने की कस्बा चौकी प्रभारी चंद्रमोहन को लेकर एक प्रकरण महकमे में खासा चर्चाओं का विषय बना हुआ था। जिसका संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने चौकी प्रभारी चंद्रमोहन को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।