अपराधउत्तराखंड

नैनीताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला “नितिन शर्मा उर्फ खालिद आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार..

उत्तराखंड एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, आरोपी ने नैनीताल पुलिस के फेसबुक पेज पर खुद को बताया था हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर, आतंकी संगठन से जुड़े होने की आशंका..

पंच👊नामा-ब्यूरो
राहुल थपलियाल, देहरादून: खुद को हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर ख़ालिद बताकर नैनीताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले नितिन शर्मा को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एक टीम ने आंध्र प्रदेश से ढूंढ निकाला। दिल्ली निवासी नितिन शर्मा आंध्र प्रदेश में खालिद नाम से रह रहा था। उसने जुलाई में नैनीताल पुलिस को ई-मेल और फेसबुक के माध्यम से नैनीताल में बम धमाके करने की धमकी दी थी। पता चला है कि वह पहले भी इस तरह की धमकी दे चुका है। एसटीएफ ने आरोपी को उत्तराखंड लाकर नैनीताल कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

फाइल फोटो

नितिन उर्फ ख़ालिद के किसी आतंकी संगठन से जुड़े होने की आशंका भी जताई जा रही है, एसटीएफ सहित जांच एजेंसियां उसकी कुंडली निकालने में जुट गई हैं।
—————————————-
“27 जुलाई को दी थी धमकी….

फाइल फोटो

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने देहरादून स्थित कार्यालय में बताया कि 27 जुलाई को नैनीताल पुलिस के फेसबुक पेज पर धमकी भरा संदेश भेजा गया। जिसमें लिखा था कि हम 24 घंटे के भीतर नैनीताल में जगह-जगह बम धमाके करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी हिजबुल मुजाहिद्दीन लेता है। यही संदेश नैनीताल पुलिस की जीमेल आइडी पर अमित शर्मा नाम के व्यक्ति की ओर से भी भेजा गया।

फाइल फोटो

जिस पर नैनीताल के तल्लीताल थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मामले की जांच साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून को स्थानांतरित कर दी गई। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई, जबकि एक अन्य टीम तकनीकी विश्लेषण में लगाई गई। डीएसपी अंकुश मिश्रा और निरीक्षक विवेक भारद्वाज ने साइबर विशेषज्ञों की मदद से तकनीकी जांच की तो संदिग्ध व्यक्ति का नाम नितिन शर्मा निवासी पटेलनगर, दिल्ली पाया गया।
—————————————-
“2022 में भी दी थी धमकी….

फाइल फोटो

एसटीएफ को जांच में पता चला कि धर्म परिवर्तन कर नितिन काफी समय से खालिद नाम से आंध्र प्रदेश में रह रहा था। इससे पूर्व नितिन ने अक्टूबर 2022 को नैनीताल कंट्रोल रूम को इस प्रकार की धमकी दी थी। एसटीएफ की टीम ने 20 दिन आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा सहित अन्य जनपदों में दबिश दी और सीसीटीवी कैमरे खंगाले। तलाशी अभियान के दौरान आरोपी नितिन शर्मा उर्फ खालिद को विजयवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी के किसी आतंकी संगठन से जुड़े होने का पता लगाया जा रहा है। उसके खिलाफ यूएपीए की धारा भी लगाई गई है।
—————————————
“गिरफ्तार आरोपी का नाम….
1. नितिन शर्मा पुत्र स्व0 सुरेन्द्र शर्मा निवासी 481/2बी  मन्दिर मार्ग बलजीत नगर थाना पटेलनगर नई दिल्ली ।
—————————————-
बरामदगी……..
1. आधार कार्ड – 01
2. ड्राईविंग लाइसेन्स – 01
3. वोटर आईडी कार्ड – 01
—————————————-
“पुलिस टीम………..
1- अंकुश मिश्रा – पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड,देहरादून।
2 विकास भारद्वाज – निरीक्षक साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड,देहरादून।
3- राजेश ध्यानी –  उपनिरीक्षक साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड,देहरादून।
4- राजीव सेमवाल – उप निरीक्षक साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड,देहरादून।
5- शादाब अली – आरक्षी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड,देहरादून।

विज्ञापन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!