बाजारों में 10 बजे तक ई-रिक्शा की नो एंट्री, दुकान के आगे फड़ लगवाई तो कटेगा 10 हजार का चालान..
त्यौहारी सीजन के मद्देनजर ज्वालापुर कोतवाल आरके सकलानी ने व्यापारी नेताओं संग बनाई रणनीति..

पंच👊नामा
अरशद ख्वाजा, हरिद्वार: दीपावली के त्यौहारी सीजन में बाजारों में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने व्यापारी नेताओं के साथ मीटिंग करते हुए रणनीति बनाई। व्यापारियों ने अपनी समस्याएं बताने के साथ-साथ कुछ सुझाव भी पुलिस को दिए। जिन पर अमल करने का भरोसा कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने दिलाया।इस मीटिंग में तय हुआ कि कटहरा बाजार, शिव मार्केट, चौक बाजार, सर्राफा बाजार, गुरूद्वारा रोड पर बैट्री रिक्शा दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रतिबन्धित रहेगा। प्रतिबन्धित समय पर इन स्थानों पर पकडे जाने पर एक हजार रूपये जुर्माना होगा। दुकानों के बाहर फड लगवाने वाले दुकानदारों के 10 हजार रुपये के चालान होंगे। कोई भी व्यापारी अपनी दुकान के बाहर टैन्ट नही लगाएगा। ऐसे व्यापारियों पर पुलिस एक्ट की धारा 83 पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। ठेलीवालों को मुख्य मार्गों से हटाया जाएगा। इसके अलावा पटाखों की मार्केट सेक्टर 2 बैरियर से भगत चौक के मध्य और जटवाडा पुल नहर पटरी पर लगाए जाने के के लिए सिटी मजिस्ट्रेट से पत्राचार किया जाएगा।