
पंच👊नामा-खानपुर: उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है और तमाम राजनीतिक दलों के योद्धा रणभूमि में जोर आजमाइश के लिए उतर चुके है। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, आम आदमी पार्टी और आजाद समाज पार्टी समेत निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर विधिवत चुनाव का बिगुल फूंक दिया है। खानपुर सीट से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी हाजी शमीम साबरी ने भी नामांकन भर चुनावी हुंकार भर दी है। शमीम साबरी यूं तो पिछले लंबे समय से खानपुर क्षेत्र में चुनावी जमीन तैयार कर रहे है, और जनसमर्थन हासिल कर रहे है। आज नामांकन के दौरान शमीम साबरी के समर्थकों में भारी उत्साह दिखाई दिया। जोरो खरोश के साथ समर्थक संग शमीम साबरी रोशनाबाद पहुँचे और नामांकन दाखिल किया। शमीम साबरी का समर्थकों ने फूल मालाओं से स्वागत किया, इस दौरान उन्होंने बताया सभी समाज के लोगो का समर्थन उन्हें मिल रहा है। बुनियादी सुविधाओं को लेकर वह जनता के बीच जा रहे है और जनता भी उनको भरपूर समर्थन सहयोग देने का आश्वासन दे रही है। आजाद समाज पार्टी के युवा नेता साहुल खान ने बताया कि प्रत्याशी शमीम साबरी के नामांकन के बाद क्षेत्र में जनसंपर्क किया गया और लोगों से वोट की अपील की गई, आजाद समाज पार्टी की टीम घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार कर रही है। आगामी 14 फरवरी को क्षेत्र की जनता आजाद समाज पार्टी को अपना प्यार आशीर्वाद देंगी।