मंगलौर से काजी निजामुद्दीन के करीबी चौधरी इस्लाम का पर्चा खारिज समर्थकों का हंगामा..
पहले भी पालिकाध्यक्ष रह चुके हैं चौधरी इस्लाम, काजी निजामुद्दीन ने उठाए सवाल, लगाए आरोप..
पंच👊नामा
रुड़की: मंगलौर नगर पालिका से कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी इस्लाम का नामांकन पत्र खारिज हो गया है। चौधरी इस्लाम पूर्व में भी मंगलौर पालिकाध्यक्ष रह चुके हैं और विधायक काजी निजामुद्दीन के करीबी माने जाते हैं। चौधरी इस्लाम का पर्चा खारिज होने के बाद उनके समर्थकों ने हंगामा किया और गड़बड़ी का आरोप लगाया।इधर काजी निजामुद्दीन में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आरोप लगाया कि चौधरी इस्लाम पूर्व में इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर चुनाव लड़कर जीत चुके हैं, जिन दस्तावेजों के आधार पर उनका पर्चा अब खारिज किया गया है आरोप लगाया है कि मंगलौर उपचुनाव का हार का बदला भाजपा सरकार ने चौधरी इस्लाम का पर्चा खारिज करते हुए लिया है।लोकतंत्र की हत्या की गई है। बताया कि इसके खिलाफ वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाने से भी पीछे नहीं हटेंगे। निजामुद्दीन ने सवाल उठाया है कि या तो पूर्व में चौधरी इस्लाम का नामांकन सही ठहराने वाले अधिकारी गलत रहे होंगे या फिर मौजूद अधिकारी गलत है। आरोप लगाया कि उन पर नजूल भूमि कब्जाने के निराधार आरोप लगाये गए हैं। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर किसी भी सदन तक संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेगी।