पंच👊नामा-ब्यूरो
सुल्तान, हरिद्वार: नामांकन के बाद निर्वाचन आयोग ने शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच की। जिसमें मंगलौर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन व बसपा प्रत्याशी सरवत करीम अंसारी सहित कुल 11 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त कर दिए गए। उनके नामांकन पत्रों में त्रुटियां पाई गई हैं। लेकिन चौंकने की जरूरत नहीं है, ऐसा नहीं है कि ये प्रत्याशी अब चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। बल्कि एहतियात के तौर पर अधिकांश प्रत्याशियों ने नामांकन पत्रों के दो-दो सेट जमा किए थे। इन 11 प्रत्याशियों के एक-एक नामांकन पत्र में खामी पाए जाने पर निरस्त कर दिए गए। जबकि बाकी एक-एक सेट सही पाए गए हैं। हालांकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी सहित तमाम प्रत्याशियों के दोनों नामांकन पत्र सही पाए गए हैं और दोनों नामांकन पत्र स्वीकार किए गए हैं। एक-एक नामांकन खारिज होने वाले प्रत्याशियों में रानीपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर सिंह, कम्यूनिस्ट पार्टी के आरसी धीमान, बसपा प्रत्याशी ओमपाल सिंह और लक्सर सीट से निर्दलीय विकास कुमार व अरविंद कुमार, रानीपुर से विजय कुमार और संदेश शर्मा शामिल हैं। वहीं, ज्वालापुर सीट पर बृजरानी ने एक सेट निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जमा कराया था। जबकि बसपा प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल सिंह के इस सीट से चुनाव लड़ने के बावजूद बृजरानी ने दूसरे सेट में खुद को बसपा प्रत्याशी बताया। आयोग ने उनका यह नामांकन पत्र खारिज कर दिया है। अब वह निर्दल प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं।