
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: खन्नानगर गोलीकांड में फरार चल रहे भाजपा नेता विष्णु अरोड़ा सहित पांचों इनामी आरोपियों पर कानूनी शिकंजा और कस गया है। एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर पुलिस ने विष्णु अरोड़ा, श्रेय शास्त्री, लक्की भदौरिया, कुन्नू पहाड़ी और नोनी पेवल के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट ले लिए हैं। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें अगल बगल के राज्यों में दी दबिश दे रही हैं। जल्द ही आरोपी हाथ नहीं आते हैं तो कुर्की की कार्रवाई भी शुरू की जाएगी।
पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के गृह वार्ड खन्नानगर में पिछले दिनों भाजपा नेता विष्णु अरोड़ा और दीपक टंडन आदि के बीच विवाद हुआ था। आरोप है कि विष्णु ने अपने साथियों के साथ मिलकर फायरिंग की और तोड़फोड़ करते हुए घर में घुसकर दीपक टंडन के साथ मारपीट की इससे पहले विष्णु ने भाजपा के तिरंगा कार्यक्रम स्थल में घुसकर भी दीपक टंडन को पीटा पूरा विवाद एक वायरल वीडियो को लेकर हुआ। इस वीडियो में विष्णु ने दीपक नाम के ही एक व्यक्ति की पिटाई की थी। बाद में वीडियो वायरल होने के शक में उसका दीपक टंडन से विवाद हुआ। हालांकि इस पूरे मामले के पीछे नशे के धंधे में वर्चस्व की जंग सामने आई है। बवाल को लेकर अलग-अलग तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं। मुख्य आरोपी विष्णु अरोड़ा के भाई समेत चार आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। 4 दिन पहले पुलिस कप्तान ने विष्णु अरोड़ा, श्रेय शास्त्री, लक्की भदौरिया, कुन्नू पहाड़ी और नोनी पेवल की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार का इनाम भी घोषित किया था। एसएसपी ने गैर जमानती वारंट लेने के आदेश दिए। जिस पर रेल चौकी प्रभारी प्रवीण रावत ने सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट ने इन सभी आरोपियों के गैर जमानती वारंट जारी कर दिए हैं जल्द ही गिरफ्तारी नहीं होते हैं तो पुलिस कुर्की की कार्रवाई भी शुरू करने की तैयारी में है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम में लगातार दबिश दे रही हैं। पांचों इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू जारी कर दिया है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।