सिर्फ निरीक्षण ही नही धरातल पर नजर आएगा काम: जेएम मिश्रा
नहर किनारे उगी झाड़ियों को कराया जा रहा साफ, राहगीरों को मिलेगी राहत..
पंच👊नामा
रुड़की: पिरान कलियर से मेहवड होते हुए रुड़की तक नहर किनारे झाड़ियों का अंबार लगा था, जिससे सड़क का कुछ हिस्सा भी झाड़ियों से ढक चुका था इस संबंध में रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा को अवगत कराया गया जिसके तत्काल बाद झाड़ियों को साफ करने का काम शुरू हो गया।
दरअसल पिरान कलियर स्थित दरगाह साबिर पाक का सालाना उर्स/मेले बीती 4 सितंबर से मेहंदी डोरी की रस्म के साथ शुरू हो चुका है। 15, 16 और 17 तारीख को उर्स की मुख्य रस्में अदा की जाएंगी, जिसमे देशभर के अलावा विदेश से भी जायरीन पिरान कलियर पहुँचते है।
उर्स/मेले के मद्देनजर प्रशासन तमाम व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगा है। इन्ही के बीच पिरान कलियर से रुड़की तक लाइटें लगाई गई है, लेकिन इस बार नहर किनारे उगी झाड़ियों को साफ नही कराया गया था।
मेला क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुँचे नवनियुक्त ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा से जब मेले की व्यवस्थाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा इस बार कार्य धरातल पर दिखाई देगा जिसको लेकर सम्बंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए है। अगले दिन ही पिरान कलियर से रुड़की तक उगी झाड़ियों को साफ कराने का कार्य शुरू हुआ जो लगभग अंतिम चरण में है। झाड़ियां साफ होने से जहा मार्ग का चौड़ीकरण हुआ है तो वही राहगीरों को भी राहत मिली है। पिछले कुछ समय से क्षेत्रीय लोग इन झाड़ियों को साफ कराने की मांग कर रहे थे, जिसे रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर अमलीजामा पहनाया गया है।