हेलमेट चेकिंग ही नहीं गश्त भी करेगी सीपीयू, मिलेगी पिस्टल..
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सम्मेलन में लिए गए कई अहम फैसले,, हर जिले में खुलेंगे स्मार्ट पुलिस कंट्रोल रूम, लगेंगे योग व मेडिटेशन शिविर..

पंच 👊 नामा ब्यूरो
देहरादून: अभी तक हेलमेट चेकिंग और चालान काटने तक सीमित सीपीयू अब गश्त और कानून व्यवस्था में भी अहम भूमिका निभाएगी। इसके लिए सीपीयू को पिस्टल भी दी जाएगी। पुलिस हेड क्वार्टर देहरादून में चल रहे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सम्मेलन में ऐसे कई अहम फैसले लिए गए हैं।
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिसकर्मियों में तनाव दूर रखने के लिए हर जिले में योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। हर जिले में स्मार्ट पुलिस कंट्रोल रूम जल्द स्थापित होंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में हर जिले की समस्या और उसके समाधान पर भी चर्चा हुई। जिसमें थाने चौकिंयों में मैनुअल के बदले डिजिटल वर्क बढ़ाने पर जोर दिया गया।

इसके अलावा सभी जिलों में एक सीओ आपरेशन की नियुक्ति का भी निर्णय हुआ। चीता पुलिसकर्मियों को भी बीट देकर रुटीन गश्त में लगाने और सीपीयू को पिस्टल जैसे शॉर्ट वैपन्स देने पर भी सहमति बनी है। इस सम्मेलन में एडीजी अभिनव कुमार, पीवीके प्रसाद, आईजी अमित सिन्हा, संजय गुंज्याल, पुष्पक ज्योति,एपी अंशुमन, अजय रौतेला,डीआईजी केएस नगन्याल, एनएस नप्लच्याल,नीरू गर्ग, डा. योगेंद्र सिंह रावत, जन्मेजय खंडूरी, मुख्तार मोहसिन, अजय सिंह, पंकज भट्ट, श्वेता चौबे मणिकांत मिश्रा और अमित श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।