: कॉलेज में पकड़ा गया था 41 लाख से अधिक का घोटाला…
हरिद्वार: छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही एसआइटी ने चमोली जनपद के प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेथा को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। आरोप है कि साल 2015-16 में टीआर मलेथा ने हरिद्वार में सहायक समाज कल्याण अधिकारी के पद पर रहते हुए सरस्वती प्रोफेशनल डिग्री कॉलेज जगजीतपुर के 91 फर्जी छात्रों का सत्यापन किया। एसआइटी जब छात्रों से मिली तो पता चला कि वह न तो कॉलेज में पढ़ने गए और न छात्रवृत्ति ली।
जगजीतपुर के सरस्वती प्रोफेशनल डिग्री कॉलेज में 41 लाख 42 हजार 600 रुपये का छात्रवृत्ति घोटाला पकड़ में आया था। कनखल थाने में कॉलेज संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। छानबीन के बाद कॉलेज के मालिक व संचालक जगदीश विरमानी निवासी किशनपुरी जगजीतपुर कनखल के खिलाफ एसआइटी पहले ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। फर्जी छात्रों का सत्यापन करने वाले टीआर मलेथा को एसआइटी ने कई बार पूछताछ के लिए बुलाया, पर वह एसआइटी के सामने पेश नहीं हुए। रविवार को एसआइटी की एक टीम ने टीआर मलेथा के निजी आवास खन्ना नगर ज्वालापुर हरिद्वार में नोटिस चस्पा किया है।