
पंच👊नामा
पिरान कलियर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सार्थक करने के लिए प्रदेश’भर में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में लगातार नशे के धंधेबाजों को सलाखों के पीछे धकेला जा रहा है। हरिद्वार जनपद में भी पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर नशे के विरुद्ध लगातार अभियान जारी है, इसी कड़ी में नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के पिरान कलियर थाना पुलिस ने एक और सफलता हासिल की है।
पुलिस ने मेवड़ कब्रिस्तान के पास दबिश देकर आदतन अपराधी व नशा तस्कर सिराज पुत्र रहमान निवासी बन्दा रोड, माही ग्रान, कोतवाली सिविल लाइन, रुड़की को दबोच लिया।
आरोपी के कब्जे से तकरीबन 40 हजार रुपये कीमत की स्मैक एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल की-पैड बरामद किया गया।
थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान, हेडकांस्टेबल सोनू कुमार, जमशेद अली और कान्स्टेबल विक्रम चौहान की टीम ने शुक्रवार को यह कार्रवाई की।
लालच में चुना नशे का रास्ता….
गिरफ्तार आरोपी सिराज ने पूछताछ में बताया कि पहले वह मैकेनिक का काम करता था, लेकिन पैसों के लालच में उसने स्मैक बेचने का धंधा शुरू कर दिया। इस दौरान उसकी मुलाकात मंगलौर निवासी एक सप्लायर से हुई, जिसके जरिए वह स्मैक खरीदकर अच्छे दामों में बेचने लगा। पुलिस अब सप्लायर की तलाश कर रही है।दर्जनभर आपराधिक मामले दर्ज….
सिराज के खिलाफ पहले से ही एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम, गुण्डा अधिनियम और आर्म्स एक्ट के केस शामिल हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना पिरान कलियर में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया।