अपराधहरिद्वार

पोते का दोस्त निकला चोर, चंद घंटों में पुलिस ने 100 फीसद माल सहित किया गिरफ्तार..

सरेंडर करने की फिराक में था शातिर, 30 लाखों रुपए के जेवरात बरामद..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बुजुर्ग के मकान से लाखों के जेवरात चोरी करने वाले कोई और नहीं, बल्कि उसके पोते का ही एक दोस्त निकला। बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को सरेंडर करने से पहले ही सौ फीसद माल सहित धर दबोचा। एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस टीम को शाबाशी दी है।एसपी क्राइम रेखा यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि, 15-16 मार्च की रात्रि को बढेडी राजपूताना में मस्जिद के पास स्थित जलील अहमद के दो मंजिला मकान के ग्राउण्ड फ्लोर में स्थित स्टोर के मेन शटर का ताला तोड़कर अंदर रखें संदूक से करीब 30 से 40 लाख रुपये की ज्वैलरी चोरी कर ली गई थी। इतनी बड़ी मात्रा में आभूषण होने के सम्बन्ध में पूछने पर बुजुर्ग ने बताया गया था कि चोरी की गई ज्वैलरी में से अधिकांश उसके भाई जमशेद की है, जो सहारनपुर मे किन्नर है। चूंकि, मकान में कुल 32 लोग रहते हैं, उनकी मौजूदगी में हुई यह चोरी कई सवाल पैदा कर रही थी। इन्ही सवालों के जवाब तलाशते हुए विवेचक और सहयोगी पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए हाल फिलहाल की जानकारी जुटाई गई तो जानकारी मिली की कुछ दिन पहले रिपेयरिंग के दौरान वहां पर बिजली मैकेनिक और जलील के पौते आफताब के कुछ दोस्तों का आना-जाना हुआ था। इसी के साथ मुखबिर ने ये जानकारी भी दी थी कि घटना के दिन से ही आफताब का दोस्त अली खान अपने घर से गायब है। जिस पर रहमतपुर कलियर रोड को जाने वाले रास्ते पर अली खान को चोरी किये गये शत प्रतिशत माल के साथ दबोचने में पुलिस टीम को सफलता हासिल हुई। इस सफलता पर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने पुलिस की पीठ थपथपाई और पांच हजार के इनाम की घोषणा की।
———————————————–
जेवरात की चमक से डोल गया ईमान……
अली खान ने बताया कि घर मे रिपेयरिंग के काम होने के दौरान ही उसे संदूको में अच्छा माल होने की जानकारी हुई। पिता की मृत्यु होने के चलते घर में आर्थिक तंगी के कारण उसका ईमान डोल गया और योजना बना कर चैनल गेट का ताला तोड़कर अंदर रखे संदूक से ज्वेलरी चोरी कर ली। गिरफ्तारी की आशंका के चलते कोर्ट में सरेंडर का प्रयास करने के साथ ही वह चोरी के सामान को कलियर में बेचने के लिए निकलने ही वाला था कि पुलिस ने दबोच लिया।
————————————————-
बरामदगी माल……….
(1) 01 पीली धातु की मोन माला
(2) पौछी बाजूबंद 02 पीस पीली धातु
(3) 01 अदद हंसूली पीली धातू ,(लगभग 50 ग्राम वजनी)
(4) 03 सिक्के पीली धातु व 01 बिस्किट जिस पर 10 ग्राम फाईन गोल्ड अंकित है।
(5) 02 जोडी(04 पीस) टोप्स पीली धातु
(6) 01 जोडी झुमके पीली धातु
(7) 01 नथ पीली धातु
(8) 01 चेन मय लॉकेट पीली धातु
(9) 09 पीस लोंग पीली धातु
(10) 01 अंगूठी पीली धातु
(11) 04 जोडी मेहंदी सफेद धातू ( कुल 08 पीस पचांगले सफेद धातू)
(12) 24 पीस सफेद धातू के परो की खील चुडी
(13) 03 अंगूठी सफेद धातु
(14) कुल 29 पीस बिछुवे सफेद धातु
(15)पायल 01 जोडी सफेद धातू की,
(16) 03 अंगुलियो मे पहनने वाली अंगूठी 01 जोडी (06 पीस अंगूठी)
(17) 01 बडी अंग़ूठी सफेद धातू की ,
(18) 15 जोडी पायल सफेद धातू की (कुल 30 पीस) ,
(19) 01 PNB बैंक की पासबूक जिसको चेक करने पर इसका अकाउंट नम्बर 4871008800020709 है, व एक आधार कार्ड जिसका नम्बर् 780941734101 है
(सम्पुर्ण माल की अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये) शतः प्रतिशत माल बरामद
———————————————
नाम पता अभियुक्त
अली खान पुत्र इसरार निवासी ग्राम बढेडी राजपुताना थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र 26 वर्ष
————————————————
पुलिस टीम………..
(1) क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर निहारिका सेमवाल
(2) थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा,
(3) SI जगमोहन सिंह
(4) का. राहुल देव
(5) का. सुनील चौहान
(6) का. दिनेश चौहान
(7) का. विपिन सकलानी
(8) का. सुशील चौहान
(9) का चालक त्रिलोक बिष्ट
(10) ASI सुंदर सिंह एसओजी हरिद्वार
(11) का. वसीम एसओजी हरिद्वार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!