अब भीम आर्मी ने तहरीर और ज्ञापन देकर उठाई यति नरसिंहानंद पर कार्रवाई की मांग..
भीम आर्मी के मध्य प्रदेश प्रभारी सुलेमान भट्ट के नेतृत्व में ज्वालापुर कोतवाल से मिला प्रतिनिधिमंडल..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: यति नरसिंहानन्द द्वारा पैगम्बर मोहम्मद साहब की शान में की गई गुस्ताखी को लेकर मुस्लिम समाज में रोष बढ़ता जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर भीम आर्मी के मध्य प्रदेश प्रभारी सुलेमान बट के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहाँ सदियों पुरानी परंपरा भाईचारे की रही है। देश का संविधान सभी नागरिकों को अपने धर्म का पालन करने और धर्म प्रचार की अनुमति देता है। लेकिन कुछ लोग अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसमें विशेष रूप से यति नरसिंहानन्द का नाम शामिल है। भीम आर्मी के प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि यति नरसिंहानन्द द्वारा पैगम्बर मोहम्मद साहब की शान में बार-बार गुस्ताखी की जा रही है। उनकी एक हालिया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि पूर्व में यति नरसिंहानन्द को इसी कारण गिरफ्तार किया गया था और न्यायालय ने उन्हें जमानत देते समय यह शर्त रखी थी कि वे धर्मों के खिलाफ बयानबाजी नहीं करेंगे। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि यति नरसिंहानन्द की गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जाए। वे लगातार लोकतांत्रिक व्यवस्था और न्यायपालिका का मखौल उड़ा रहे हैं, जिससे देश में धार्मिक उन्माद फैलने की संभावना बढ़ रही है। भीम आर्मी नेता सुलेमान बट ने प्रशासन से मांग की है कि यति नरसिंहानन्द के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। ताकि देश की लोकतांत्रिक और कानूनी व्यवस्था को सुरक्षित रखा जा सके। ज्ञापन देने वालों में गुलबहार अहमद, इदरीश मंसूरी आदि शामिल रहे।