पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: कहा जाता है कि “सियासत और मोहब्बत” में कुछ भी संभव है। हाल के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का सीएम चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल अब भाजपा से जुड़ने जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के साथ उनकी सियासी पारी पूरी तरह असफल रही है। ना तो कर्नल के चेहरे पर आम आदमी पार्टी कोई करिश्मा कर पाई और ना ही कर्नल खुद अपनी सीट बचा पाए। बताया जा रहा है कि कर्नल अजय कोठियाल कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भेंट हो चुकी है। जल्द ही औपचारिकता पूरी होने के बाद उनकी जॉइनिंग हो जाएगी। देखने वाली बात यह होगी कि आम आदमी पार्टी में रहकर कांग्रेस के साथ भाजपा की रीति-नीति पर सवाल उठाने वाले कर्नल अजय कोठियाल अब उसी पार्टी की रीती-नीतियों में खुद को कैसे एडजस्ट कर पाएंगे।
केदारनाथ के पुनर्निर्माण में कर्नल कोठियाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सेवानिवृत्ति के बाद वह युवाओं को सेना में भर्ती के मद्देनजर प्रशिक्षण देने में जुट गए। इस कड़ी में वह विभिन्न जिलों में शिविरों का आयोजन करते आ रहे हैं। इस बीच उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के चुनाव से पहले कर्नल कोठियाल ने राज आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होकर राजनीतिक पारी की शुरुआत की, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री मे अरविंद केजरीवाल ने कर्नल वि कोठियाल को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया। आप ने राज्य विधानसभा की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन उसके किसी भी प्रत्याशी को सफलता नहीं मिल पाई। यहां तक कि कर्नल अजय कोठियाल भी अपनी सीट नहीं निकाल पाए। जिसके बाद कर्नल कोठियाल और उनके समर्थकों ने हाल में ही आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से ही उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चा चल रही है। सूत्र बताते हैं कि एक-दो दिन के भीतर देहरादून में भाजपा के प्रदेश कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन होने पर कर्नल कोठियाल अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर लेंगे।