अपराधहरिद्वार

“पेंटागन मॉल की जिस्मफरोशी में अब “शालू मैडम” की तलाश, एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर होता था “गंदा” खेल..

लड़कियां संभाल रही थी पूरा धंधा, शाम को हिसाब करने आता था मैडम का पति, कई और सैलून व स्पा सेंटरों से जुड़े तार..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सिडकुल क्षेत्र के पेंटागन मॉल में गुड एंड हैप्पी सैलून की आड़ में देह व्यापार का खुलासा होने के बाद पुलिस की जाँच का फोकस अब फरार संचालिका शालू और उसके पति अनुभव पर टिक गया है। आरोप है कि “शालू मैडम” के नाम से पहचान बनाने वाली महिला ही पूरे नेटवर्क की असली संचालक थी।स्पा में दबिश, आपत्तिजनक हालत में लोग पकड़े गए….
बुधवार सुबह एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सिडकुल के मॉल में स्थित गुड एंड हैप्पी स्पा एंड सैलून पर छापा मारा। यहां से पाँच महिलाएँ और दो पुरुष आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। गिरफ्तार आरोपित सचिन और गणेश ऋषिकेश-देहरादून निवासी निकले। जबकि महिलाएँ शामली, मंडावली (बिजनौर), फतेहपुर (यूपी) और पानीपत (हरियाणा) की रहने वाली थीं।
———————————–
महिलाओं के खुलासे में सामने आया शालू का नाम….पूछताछ में महिलाओं ने पुलिस को बताया कि स्पा का असली संचालन अनुभव और उसकी पत्नी शालू करते हैं। खासकर “शालू मैडम” ही लड़कियों को निर्देश देती थी कि अधिक से अधिक पैसे कैसे कमाए जाएँ। महिलाओं ने बताया कि शालू मैडम की हिदायत थी कि ग्राहक जैसा चाहे वैसी सर्विस दो और उसके बदले एक्स्ट्रा चार्ज लो।शाम को अनुभव सारा कैश लेने आता था, जबकि शालू मैडम दिनभर लड़कियों को निर्देश देती रहती थी। लड़कियाँ रिसेप्शन भी संभालती थीं और ग्राहकों को अटेंड भी करती थीं। एक युवती को 20,000 रुपये मासिक वेतन मिलता था, बाकी को 12,000 रुपये। ग्राहक अतिरिक्त टिप देते थे जो अलग से लड़कियों को मिल जाता था।
———————————–
अन्तर्राज्य गिरोह का खुलासा…..गिरफ्तार आरोपितों ने स्वीकार किया कि शालू और अनुभव ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मुजफ्फरनगर से युवतियों को लाकर यह नेटवर्क खड़ा किया था। स्पा और सैलून की आड़ में लंबे समय से यह धंधा चल रहा था।
———————————–
पुलिस की तलाश तेज….गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेजने के बाद पुलिस अब फरार दंपति को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। गुरुवार को पुलिस ने आरकेपुरम, सिडकुल स्थित उनके घर पर छापा मारा, लेकिन वे नहीं मिले। पुलिस उनके करीबी परिचितों पर भी नजर रख रही है। इंस्पेक्टर सिडकुल मनोहर भंडारी ने कहा कि फरार दंपति की तलाश जारी है, जल्द ही शालू और अनुभव को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »