पुलिस के पक्ष में सुराज सेवादल के “वार पर अब विधायक उमेश कुमार ने किया “पलटवार..
बोले, डा आंबेडकर ने दिया देश के नागरिकों को कहीं भी जाकर बसने का अधिकार..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: खानपुर विधायक उमेश कुमार के खिलाफ चुनाव के दौरान भगवानपुर में दर्ज हुए मुकदमे को लेकर शुरू विवाद अब “उमेश कुमार बनाम एसएसपी” के बजाय “उमेश कुमार बनाम सुराज सेवादल” होता दिख रहा है। सुराज सेवादल प्रमुख रमेश जोशी की ओर से डीजीपी अभिनव कुमार और एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल का समर्थन करने पर उमेश कुमार ने पलटवार किया है।
हरकी पैड़ी पर मीडिया से बातचीत में खानपुर विधायक उमेश कुमार ने सुराज सेवादल के साथ-साथ रमेश जोशी पर भी टिप्पणी की और बाहर से आकर राजनीति करने के आरोप पर कहा कि गली के नेताओं की बयानबाजी से उनकी सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता।
क्योंकि बाबा साहेब डॉ आंबेडकर ने देश के सभी नागरिकों को कहीं भी जाकर बसने का अधिकार दिया है। विधायक उमेश कुमार ने कहा कि कुमार विश्वास उनके अभिन्न मित्र हैं और इसीलिए वे उनसे मिलने आए थे। विधायक उमेश ने कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम जो भी हो, हरिद्वार की सेवा करने का लक्ष्य हमेशा जारी रहेगा।
—————————————-
उमेश ने इन आरोप का दिया जवाब……
रमेश जोशी ने विधायक उमेश कुमार पर आरोप लगाया था कि आपने पूरब के अधिकारियों का एक नेक्सस बनाया हुआ है और उन्हीं की सलाह के आधार पर रणनीति बनाकर पुलिस पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। आरोप लगाया कि आप गाजियाबाद से हरिद्वार जाकर राजनीति कर रहे हैं। एक सवाल के जवाब में रमेश जोशी ने कहा था कि विवाद भले ही विधायक और दूसरे पक्ष का हो, लेकिन उत्तराखंड मूल के अधिकारियों का उत्पीड़न-शोषण नहीं होने दिया जाएगा।