
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: शहर में पिल्ला गैंग का खौफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार दोपहर गैंग से जुड़े नकाबपोश युवकों ने रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में दस्तक दी और शिवालिक नगर क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर धावा बोलकर दुकानदार को लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से बेरहमी से पीटा। विरोध करने पर परिजनों से गाली-गलौज की गई और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
क्यू-कलस्टर 262 निवासी व्यापारी सुमित पांडे ने बताया कि चार से पांच मोटरसाइकिलों पर सवार करीब दर्जनभर बदमाश अचानक दुकान पर पहुंचे और हमला बोल दिया। बदमाशों ने मारपीट के साथ दुकान में जमकर तोड़फोड़ भी की।
घटना के दौरान जब शोर सुनकर परिजन बाहर आए तो आरोपियों ने उन्हें भी धमकाया और गालियां दीं। अचानक हुए हमले से क्षेत्र में अफरातफरी और दहशत फैल गई। पीड़ित ने गैस प्लांट चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर स्थानीय लोग पुलिस गश्त पर सवाल उठा रहे हैं और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।