अब आया हैडकांस्टेबलों का नंबर, जिले में 48 के तबादले..
परीक्षा देकर हेड कांस्टेबल बनने वालों को मिली थाने कोतवाली में तैनाती, देखें लिस्ट..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: विभागीय परीक्षा देकर सिपाही से हेड कांस्टेबल बने पुलिस कर्मियों को आखिरकार थाने कोतवाली में तैनात इस मिल गई है। पुलिस कप्तान डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने कुल 48 हेड कांस्टेबलों को जिले के अलग-अलग थाने कोतवाली में तैनाती दी है। अनुभवी हैड कांस्टेबलों को कई थाना कोतवाली में हैड मुहर्रिर बनाकर अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। पिछले दिनों विभागीय परीक्षा पास करने के बाद प्रशिक्षु हेड कांस्टेबल की 2 महीने की ट्रेनिंग 40 वी वाहिनी पीएसी परिसर स्थित एटीसी में हुई थी। यात्रा सीजन और थानों में ट्रेनिंग के बाद अब विधिवत रूप से यह पुलिसकर्मी हैड कांस्टेबल के रूप में थाने कोतवालियों में कामकाज संभालेंगे। अच्छी खासी संख्या में हेड कांस्टेबल मिलने से थाने और कोतवाली में रूटीन कार्यों में मदद मिलेगी। स्टाफ की तंगी से जूझ रहे थाना कोतवाली प्रभारियों को पोस्टिंग से राहत मिली है। हेड कांस्टेबल के तौर पर नई तैनाती को लेकर पुलिसकर्मियों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने सभी पुलिसकर्मियों से मेहनत और कर्मठता से ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए हैं।