अब सीएम के सामने भड़के पुरोहित, “भजन गाकर सरकार को घेरेंगे हरीश रावत…
नाराज तीर्थ पुरोहितों ने लगाए "पुष्कर धामी वापस जाओ के नारे,, पांच नवंबर को आ रहे पीएम मोदी, कांग्रेसी हर जिले में करेंगे अभिषेक...
पंच 👊🏻 नामा ब्यूरो
देहरादून: देवस्थानम बोर्ड को लेकर तीर्थ पुरोहितों के विरोध प्रदर्शन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे की तैयारियां देखने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने भी तीर्थ पुरोहितों ने अपनी नाराजगी जताई। पुरोहितों ने मुख्यमंत्री होश में आओ और पुष्कर धामी वापस जाओ के नारे लगाए। वहीं, इस मसले पर पूर्व सीएम हरदा ने सरकार को घेरने के लिए कमर कस ली है। पांच नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब केदारनाथ के दर्शन करेंगे, ठीक उसी समय कांग्रेसी हर जिले के 12-12 शिवालयों में जलाभिषेक करेगी। इतना ही नहीं, हरीश रावत खुद कनखल के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में अभिषेक व पूजन करेंगे। खास बात यह है कि हरीश रावत कनखल में भजन गाते हुए दक्ष मंदिर पहुंचेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ मंदिर दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। तैयारियों को लेकर दिल्ली और देहरादून के अवसर केदारनाथ में डेरा डाले हुए हैं। बुधवार को खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तैयारियों का जायजा लेने केदारनाथ पहुंचे। नाराज तीर्थ पुरोहितों ने सीएम के सामने ही जमकर नारेबाजी की। देवस्थानम बोर्ड रद्द करने की मांग कर रहे पुरोहितों को बमुश्किल समझा बुझाकर शांत कराया गया। वहीं, इस मुद्दे पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी प्रदेश सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं चूक रही है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने फेसबुक एकाउंट पर पांच नवंबर के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए लिखा है कि देश और उत्तराखंड के कल्याण के लिए #केदारपुरी में 5 बड़े कामों को स्वीकृत कर उनके लिए धन देने की आकांक्षा लेकर कांग्रेस पार्टी राज्य के प्रत्येक जनपद में 12-12 शिवालयों में जलाभिषेक कर रही है, भजन-कीर्तन करेगी। कांग्रेस को हमेशा अपने #शिवालयों में केदारालय के दर्शन होते हैं, उन्हीं में हमें अपने ज्योतिर्लिंगों के दर्शन होते हैं, तो हम उन्हीं के पास जाकर के अरदास/प्रार्थना करेंगे और मैं इस मुहिम के तहत 5 नवंबर को 9:00 बजे दक्षेश्वर महादेव में जलाभिषेक करूंगा और कनखल चौराहे के निकट किसी दिव्य स्थान से भजन गाते हुये दक्षेश्वर महादेव के दर्शनार्थ प्रस्थान करुंगा।
——————–