विभाग को चूना लगाकर अधिकारी ने बनाई करोड़ों की संपत्ति, सीएम से शिकायत..
अधिकारी की विजिलेंस जांच कराने की मांग..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिले के एक बड़े अधिकारी पर विभाग को करोड़ों रुपए की चपत लगाकर करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा है।
पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से करते हुए विजिलेंस जांच कराने की मांग की गई है। मामला ऊर्जा निगम को बताया जा रहा है।
मुख्यमंत्री को भेजी गई शिकायत में कुलदीप निवासी सलेमपुर ने आरोप लगाया कि आरोपी अधिकारी ने बिना पैसे जमा कराए निजी कॉलोनियों में सरकारी खंबे लगाकर सलेमपुर व शांतरशाह निवासी दो व्यक्तियों के माध्यम से कॉलोनीवासियों से वसूली की जा रही है।
आरोप है कि विभाग को करोड़ों रुपए का नुकसान कर अपनी करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की गई है। जिससे बहादराबाद में हाइवे पर 10 बीघा और शांतरशाह में 15 बीघा जमीन, भोगपुर में स्टोन क्रशर और लक्सर में 100 बीघा जमीन खरीदी गई है।
जिसकी जांच होनी आवश्यक है। उन्होंने आरोप लगाया कि अपने कर्मचारियों को डरा धमका कर अवैध कार्य कराया जाता है। मना करने वाले कर्मचारियों की फर्जी शिकायत कराते हुए स्थानांतरण किया जाता है। मुख्यमंत्री से आरोपी अधिकारी की विजिलेंस जांच कराने की मांग की गई है।