अधिकारी चुनाव में व्यस्त, भू माफिया और अवैध निर्माण करने वालों की मौज..
सुमननगर में प्रॉपर्टी डीलर ने कॉलोनी के लिए काट दिया सरकारी बंधा,, बैरियर नम्बर छह पर एचआरडीए को ठेंगा दिखा रही अवैध मार्किट..
रविंद्र चौहान
पंच👊नामा-हरिद्वार: पुलिस प्रशासन के अधिकारी चुनाव में व्यस्त हैं। भू माफिया और अवैध निर्माण करने वाले इसका जमकर फायदा उठाते हुए मनमानी पर तुले हुए हैं। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में इसकी बानगी जमकर देखने को मिल रही है। एक तरफ सुमननगर में कॉलोनी काटने के लिए एक प्रॉपर्टी डीलर ने सरकारी बंधा क्षतिग्रस्त कर डाला। दूसरी तरफ बेरियर नंबर छह के पास बिना मानचित्र पास कराए मार्केट बना दी गई। अवैध मार्केट बनाकर खुलेआम नियमों को ठेंगा दिखाने से एचआरडीए और तहसील के अफसरों की भूमिका पर ढेरों सवाल उठ रहे हैं।
क्षेत्र के सुमननगर में दो दिन पूर्व एक प्रॉपर्टी डीलर ने सरकारी भूमि को भी अपनी भूमि में मिलाने के मकसद से जेसीबी की मदद से सरकारी बंधा तोड़ दिया। पूरी बंधे को अपनी भूमि में मिला दिया, जिसके बाद जब यह जानकारी ग्रामीणों को हुई तो वह सक्रिय हो गए। देर रात तक सरकारी भूमि को अपनी भूमि में मिलाने का कार्य जारी था, इसकी सूचना मिलने पर हल्का लेखपाल नवीन त्यागी मौके पर पहुंच गए। लेखपाल ने जब तक काम रुकवाया तब तक समतलीकरण हो चुका था। ग्रामीणों का आरोप है लेखपाल बिना कार्रवाई किए वापस लौट गए। ग्रामीणों का कहना है कि वह इस संबंध में जिलाधिकारी से शिकायत करेंगे। दूसरी तरफ, रानीपुर क्षेत्र में ही बैरियर नंबर छह के पास बिना मानचित्र पास कराए मार्किट के निर्माण पर ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं। बताया जा रहा है जमीन के दस्तावेज भी मानकों के अनुसार नहीं है। बावजूद इसके अवैध मार्केट बनाई जा रही है और एचआरडीए कार्रवाई के बजाय कुंडली मारकर पड़ा है। एचआरडीए पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने भूमिका पर सवाल उठाए हैं। ग्रामीण यह मामला भी जिलाधिकारी के पास ले जाने की तैयारी में हैं। इन दोनों मामलों को लेकर अधिकारियों की मिलीभगत के आरोप लगाए जा रहे हैं। लेकिन सवाल यह है कि अक्सर सत्ता के दबाव में ऐसे काम होते हैं। आचार संहिता में अधिकारियों पर आखिर किस का दबाव है जो ऐसे मामलों में कार्रवाई नहीं की जा रही है।