
पंचनामा-ब्यूरो
हरिद्वार: डिपो से पेट्रोल पंपों पर तेल ले जाने वाले टैंकरों से पेट्रोल व डीजल चोरी का धंधा लंबे समय से चला आ रहा है। लेकिन सहारनपुर के एक पेट्रोल पंप मालिक ने नई तरकीब निकालकर हरिद्वार में तेल चोरी का भंडाफोड़ कर दिखाया। तेल चोरी के खेल में भाजपा नेता के पेट्रोल पंप मैनेजर व कर्मचारियों का हाथ सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, सहारनपुर के गांव शेरपुर माजरा जडोदा बडगांव निवासी धर्मवीर सिंह अपने गांव के पास ही पेट्रोल पंप चलाते हैं। कुछ दिनों से धर्मवीर को पेट्रोल पंप पर आने वाले टैंकर में घटतोली का शक हो रहा था। धर्मवीर ने प्लान बनाया और खुद ही टैंकर लेने नजीबाबाद डिपो पर पहुंच गए। टैंकर चालक दानिश को उन्होंने अपना परिचय पेट्रोल पंप के चौकीदार के तौर पर दिया। हरिद्वार पहुंचने तक चालक ने धर्मवीर को चौकीदार मानकर लालच दिया कि वह उसे कुछ पैसे की कमाई करा देगा। बस उसे पेट्रोल पंप मालिक को कुछ नहीं बताना है। धर्मवीर सिंह ने हामी भर दी। हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर उन्होंने एक पेट्रोल पंप के पास टैंकर रोक लिया। चालक दानिश उन्हें टैंकर में ही बैठाकर नीचे उतर गया, जिसके बाद चंद मिनट में तीन चार लोग आ गए और टैंकर में नोजल से डीजल निकाला जाने लगा। इस बीच धर्मवीर सिंह ने अपने मोबाइल फोन से फोटो खींचने का प्रयास किया तो चालक को शक हो गया और उसने मोबाइल फोन छीनकर क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोप है कि डीजल निकालने वालों में एक व्यक्ति खुद को एक पंट्रोल पंप का मैनेजर बताया। चोरी पकड़े जाने पर चालक दानिश मौके से फरार हो गया। तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि टैंकर चालक दानिश व अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
——————-
महीनों से चला आ रहा गोरखधंधा
हरिद्वार: टैंकर से डीजल चोरी का धंधा कई महीनों से चल रहा था। पड़ताल में सामने आया है कि चोरी का डीजल खरीदने वाले पेट्रोल पंपों पर उनकी पहले से सेटिंग गेटिंग रहती है। तेल निकालने में भाजपा नेता के पेट्रोल पंप का मैनेजर व कर्मचारी शामिल बताया जा रहा है। पीड़ित पेट्रोल पंप स्वामी की माने तो सहारनपुर देहात क्षेत्र में जितने भी पेट्रोल पंप है, उनके मालिकों को हर महीने लाखों रुपये की चपत लगाई जा रही थी।