पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हरकी पैड़ी के नजदीक महिला के ठेले पर आमलेट बनाने और एक युवक के आमलेट खाने का वीडियो सामने आने से हंगामा खड़ा हो गया। श्री गंगा सभा पदाधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए मौके पर पहुंचकर महिला का ढ़ाबा उखड़वा दिया। वहीं, पुलिस आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है। साथ ही आमलेट खाने वाले युवक की भी तलाश की जा रही है।ज्वालापुर आर्यनगर चौक से लेकर शांतिकुंज तक हरिद्वार में मास, मदिरा पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। मगर इसके बावजूद तीर्थ क्षेत्र में अवैध शराब जमकर बिकती आ रही है। पिछले साल गंगा घाटों पर शराब व हुक्का पीने की घटनाएं भी जमकर सामने आई। इस साल भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन अब एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे देखकर सबके होश उड़ गए। हरकी पैड़ी के पास सीसीआर के नजदीक एक महिला अवैध रूप से लगाई गई खाने की ठेली पर आमलेट बनाती नजर आई। वीडियो वायरल होने के बाद श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ के साथ ही सिद्धार्थ चक्रपाणि समेत अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और इस अवैध रूप से लगाए गए ठेले को हटाया। गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का कहना है कि अब गंगा सभा पूरे क्षेत्र की व्यवस्था अपने हाथ में लेगी और इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आमलेट खाने वाले युवक की भी तलाश की जा रही है।
———————————-
फर्जी ट्रस्ट बनाकर उगाही….
इस दौरान हाथी पुल के पास गंगा के नाम पर फर्जी ट्रस्ट बनाकर गंगा आरती के नाम पर की जा रही उगाही का मामला भी सामने आया है। गंगा सभा पदाधिकारियों ने गंगा सेवा ट्रस्ट बनाकर चलाए जा रहे फर्जी कार्यालय के बैनर आदि भी फाड़े। गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि हाथी पुल के पास गंगा सेवा ट्रस्ट बनाकर फर्जी आरती के नाम पर लोगों से अवैध रूप से उगाही की जा रही थी। उन्होंने बकायदा अपना कार्यालय भी बनाया हुआ था।
————–