पंच👊नामा-हरिद्वार:- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 70 में से 59 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। बाकी बची सीटों पर मंथन चल रहा है। हरिद्वार ग्रामीण, ज्वालापुर, रानीपुर, खानपुर व रुड़की समेत अन्य सीटों पर बनाए गए प्रत्याशियों के समर्थकों ने आतिशबाजी और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। टिकट मिलने पर प्रत्याशी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत कर बधाई दी गई। इन सभी सीटों पर भाजपा ने सिटिंग विधायकों को टिकट से नवाजा हैं, जिसके बाद घोषित प्रत्याशियों ने भी शीर्ष नेतृत्व को आभार जताते हुए प्रचंड जीत का दम भरा है।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस से पहले अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर बाजी मार ली है। पार्टी की ओर से 70 में से 59 विधानसभाओं पर प्रत्याशी घोषित किए गए है। प्रत्याशियों की घोषणा के बाद समर्थकों में जश्न का माहौल है। कही आतिशबाजी की जा रही है तो कही ढोल नगाड़ों पर जमकर डांस किया जा रहा है। मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया जा रहा है। हरिद्वार ग्रामीण से स्वामी यतीश्वरानंद को प्रत्याशी बनाया गया है जिसके बाद स्वामी के समर्थकों में खुशी की लहर है।
उधर ज्वालापुर से सुरेश राठौड़, रानीपुर से आदेश चौहान, खानपुर से रानी देवयानी और रुड़की से प्रदीप बत्रा के समर्थकों ने भी खूब आतिशबाजी के साथ मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। अपने-अपने नेता के प्रति समर्थकों का उल्लास आसमान छूता नजर आया। वही घोषित प्रत्याशियों ने भी शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया और खूब मेहनत के साथ विधानसभा सीट को पार्टी के खाते में दर्ज कराने का आश्वासन दिया।
—————————————
उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त स्वामी यतीश्वरानंद को एक बार फिर से हरिद्वार ग्रामीण सीट से प्रत्याशी बनाया है, रुड़की, ज्वालापुर, रानीपुर से सिटिंग विधायक ही प्रत्याशी के रूप में जनता के बीच उतारे गए है, जबकि खानपुर से पार्टी के विधायक कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी रानी देवयानी को प्रत्याशी बनाया है। सभी प्रत्याशियों के समर्थकों में भारी उल्लास है।
:-स्वामी यतीश्वरानंद के समर्थक….
सुरजीत चौहान, सरवन चौहान, प्रदीप, मनोज सैनी, बहादुर सिंह, राजेन्द्र भट्ट, सोभित, रामपाल, विवेक चौहान, पंकज चौहान, संजय सरदार, रोहताश, करण सिंह, पवन राठौर, शेषराज सैनी, धर्मेंद्र चौहान आदि उपस्थित रहे।
—————————————-
:-सुरेश राठौड़ के समर्थक…..
सुशील चौहान, महिला मोर्चा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रविंद्र राठौर, मंडल अध्यक्ष पूर्वी चंदन चौहान, पश्चिम अध्यक्ष अमरीश सैनी, बुग्गवाला अध्यक्ष सरदार सिरमौर सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजू देवी, साधन सहकारी समिति सलेमपुर महदूद के पूर्व चेयरमैंन वीरेंद्र राणा, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष राजबीर कनालियां, महामंत्री प्रवीण कुमार, युवा मोर्चा अध्यक्ष हितेश चौहान, स्वयं सहायता समूह संयोजक दीपिका राठौर, विकास चौहान, नरेंद्र सैनी, प्रधान राजेश सैनी, राजपाल सिंह, प्रधान इलम चंद, आदि सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
———————-
:-आदेश चौहान के समर्थक….
रानीपुर विधानसभा के तीनों मंडल अध्यक्ष अमरीश शर्मा, नागेंद्र राणा, आशुतोष चक्रपाणि, विधानसभा प्रभारी आशुतोष शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष काशीनाथ, बृजेश शर्मा, रीता चमोली, चमन चौहान, राधेश्याम पाल, आलोक चौहान, अशोक मेहता, अजय मलिक, सिंह पाल सैनी, राधेश्याम कुशवाहा, शशिकांत वशिष्ठ, चतर सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी पार्षद सभासद उपस्थित रहे।