“रक्षा बंधन पर चली थी जान देने, छोटे भाई से नाराज होकर घर से निकली किशोरी; पुलिस ने गंगा में कूदने से पहले बचाया..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रक्षा बंधन के दिन एक मामूली नाराजगी ने बड़ा हादसा होते-होते टाल दिया। छोटे भाई से नाराज होकर घर से निकली 15 वर्षीय किशोरी गंगा में कूदकर जान देने की तैयारी में थी, लेकिन समय रहते पुलिस ने उसे बचा लिया। काउंसिलिंग के बाद किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस के मुताबिक, प्रेम नगर आश्रम पुल के पास एक किशोरी काफी देर से खड़ी दिखाई दी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को समझा-बुझाकर थाने लाया। पूछताछ में उसने बताया कि छोटे भाई के व्यवहार से नाराज होकर वह घर से निकल आई थी और पुल से गंगा में छलांग लगाने का मन बना रही थी।
किशोरी के पिता सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत हैं और परिवार रावली महदूद में रहता है। मूल रूप से वे उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
ज्वालापुर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि परिजनों को बुलाकर न सिर्फ किशोरी को सौंपा गया बल्कि उन्हें बच्ची के साथ सौम्य व्यवहार करने की हिदायत भी दी गई।
लक्सर से लापता युवती ज्वालापुर में मिली…..
इसी बीच, लक्सर क्षेत्र से लापता 21 वर्षीय युवती ज्वालापुर में बरामद हुई। पुलिस के अनुसार, युवती भी परिजनों से नाराज होकर घर से निकल आई थी। काउंसिलिंग के बाद उसे सुरक्षित परिजनों के हवाले कर दिया गया।