
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एसटीएफ और बहादराबाद पुलिस की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने खास मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान स्कूटी सवार दो नशे के धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से मौत का जखीरा (नशीली दवाईयां) बरामद हुई है। दोनो आरोपियों के ख़िलाफ़ थाना बहादराबाद में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया, जिसके बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, एसटीएफ/ANTF व थाना बहादराबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने खास मुखबिर की सूचना पर चैकिंग करते हुए स्कूटी सवार दो लोगो को 3840 ट्रामाडोल कैप्सूल, 54600 एलप्परा जोलम टेबलेट व 100 सीसी कोडाइन सिरप मय दो एक्टिवा स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी मनीष सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी ग्राम सीतापुर थाना ज्वालापुर व सिद्धांत सिंह पुत्र शिव कुमार सिंह निवासी मकान नंबर 484 विकास कॉलोनी रानीपुर मोड, थाना कोतवाली नगर हरिद्वार को बोंगला तिराहे के पास गिरफ्तार किया गया हैं।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कनखल स्थित संदेश नगर, गली न.3 में मौजूद सुशांत मेहता द्वारा यह दवाइयां सप्लाई की जाती है। जिन्हें वह पिरान कलियर लेकर जा रहे थे। पूछताछ में कलियर क्षेत्र के भी कुछ धंधेबाजों के नाम सामने आए हैं, जिनकी जल्द ही धरपकड़ करने की तैयारी पुलिस कर रही है। बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार दोनो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।