अपराधहरिद्वार

मुजफ्फरनगर का उच्च शिक्षित चेन लुटेरा गिरफ्तार, ज्वालापुर, हरिद्वार, रुड़की व शामली घटनाओं का खुलासा..

पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशन में ज्वालापुर पुलिस और एसओजी के हाथ लगी बड़ी सफलता, फरार साथी की तलाश..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर में गुजरात की महिला यात्री के गले से चेन लूट की घटना सामने आने के बाद पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर स्नेचरों की धरपकड़ में जुटी ज्वालापुर पुलिस और एसओजी को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

फाइल फोटो: प्रमेन्द्र डोबाल (एसएसपी हरिद्वार)

यूपी और उत्तराखंड में घूम-घूमकर चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने मुजफ्फरनगर के एक उच्च शिक्षित व शातिर चेन लुटेरे को दबोच लिया।

काल्पनिक फोटो

सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर के नेतृत्व में ज्वालापुर कोतवाल रमेश सिंह तनवार और एसओजी प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल की सयुंक्त टीम ने ज्वालापुर के साथ-साथ रुड़की, हरिद्वार और शामली में हुई चेन लूट की घटनाओं का खुलासा भी किया है।

फाइल फोटो: चेन स्नेचिंग

पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार हुआ आरोपी आईटीआई टॉपर और बीएससी पास है। उसका एक साथी फरार होने में कामयाब रहा। उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

फाइल फोटो: एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार

गुजरात की महिला यात्री से हुई थी चेन लूट…….
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि चार दिन पहले ज्वालापुर में हाइवे के पास एक ढाबे पर रुके भरूच गुजरात के एक यात्री परिवार की महिला की चेन लूटकर दो बाइक सवार फरार हो गए थे। महिला के पति शैलेन्द्र निवासी भरूच गुजरात की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

फाइल फोटो: मुकदमा दर्ज

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई थी। पुलिस, एसओजी के साथ ही एएनटीएफ में तैनात उपनिरीक्षक रणजीत तोमर व कुछ अन्य तेज तर्रार पुलिसकर्मियों को भी टीम में शामिल किया गया।

फाइल फोटो: सीसीटीवी फुटेज

500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने और मैन्युअल पुलिसिंग पर फोकस करते हुए आसपास के जनपदों के रिकॉर्ड्स को खंगाला गया। अलग-अलग एंगल पर काम कर रही पुलिस टीमों से मिली जानकारी को इकट्टा कर पुलिस और एसओजी टीम ने मिलकर बहादराबाद से आगे कृषि विज्ञान केंद्र के पास कलियर-धनौरी तिराहे पर जाल बिछाया। दो संदिग्ध बाईक सवारों को रुकने का इशारा करने पर वह अचानक पुल से आगे धनौरी की ओर भागने लगे। पीछा कर एक आरोपी को पकड़ लिया गया। जबकि उसका दूसरा साथी बाइक से कूदकर जंगल की तरफ फरार हो गया। जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है।
—————————————-
घटनाओं के बाद कलियर में ली पनाह……

फाइल फोटो: सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर

सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर ने बताया कि पकड़े गए आरोपी हरेन्द्र पुत्र ऋषिपाल निवासी मोहल्ला हुसैनपुरा थाना-जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर के कब्जे से कई जगहों से लूटे और छीने गई तीन चेन, एक पैडेट और एक बाइक बरामद हुई। आरोपी ने कुबूलनामे में बताया कि उसने अपने साथी दानिश के साथ मिलकर ज्वालापुर में हाईवे पर महिला के गले से चेन झपटी थी।

फाइल फोटो: चेन स्नेचिंग

छीनते समय चेन टूट गयी और चेन का पेंडेंट मेरे हाथ में आ गया था। जिसमें ओम लिखा हुआ था। घटना के बाद भागकर कलियर आ गये और मजार के आस-पास बाइक खड़ी करने के बाद दरगाह परिसर में ही आराम करते थे। करीब 6-7 दिन पहले रात में शामली की मोहकम सिंह मार्केट के पास एक राह चलती महिला के गले से भी हमने चेन छीनी थी।

फाइल फोटो: चेन स्नेचिंग

उस दौरान भी दानिश गाड़ी चला रहा था। जिसके बाद भागकर दोनों कलियर आ गये थे। बताया कि दोनों मिलकर करीब 20-25 दिन पहले रात के समय रुड़की शिव मन्दिर के पास बाइक से एक राह चलती महिला के गले से बाईक मे सवार होकर चेन छीनी थी। जिस बाइक से घटना को अंजाम दिया वह बरला मु0नगर से करीब 25-30 दिन पहले चोरी की थी।

फाइल फोटो: बाइक चोरी

इसके अलावा दोनों ने हरकी पैड़ी जाने वाली सड़क पर एक होटल के पास ई रिक्शा में सवार एक महिला के गले से चेन छीनने का प्रयास किया था। जल्दबाजी में महिला के गले से चेन खींचते समय चेन का एक छोटा टुकड़ा हाथ में आ गया। जबकि बाकी चेन वहीं गिर गयी थी। बताया कि चोरी व लूटी गई चीजों को बेचकर आपस में बांट लेते थे। चोरी की बाइक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर घटना करते थे, ताकि पुलिस की पकड़ में न आ जाएं।
—————————————-
आईटीआई में कर चुका कॉलेज टॉप…….

फाइल फोटो: इंस्पेक्टर रमेश तनवार

ज्वालापुर कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि बीएससी पास हरेन्द्र ने आईटीआई इंस्ट्रूमेंट ट्रेड से किया था। जिसमें उसने पूरे कॉलेज में टॉप किया था। पढ़ाई में अच्छा होने के कारण हरेन्द्र ने जानसठ मुजफ्फरनगर में अपने पिता के स्कूल में उसने काफी समय पढ़ाया भी है।

फाइल फोटो: गिरफ्तार

जिस कारण लोग हरेन्द्र को “मास्टर” कह कर पुकारते थे। जो अब वर्तमान में अंतरराज्यीय चेन स्नेचर है और गिरोह का सरगना है। बताया कि फरार दानिश की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————————————-
पुलिस टीम…..

फाइल फोटो: इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल, एसओजी प्रभारी

1- शांतनु पाराशर-क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर
2- रमेश तनवार-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर
3- ऐश्वर्य पाल-प्रभारी एस0ओ0जी0 हरिद्वार
4- व0उ0नि0-राजेश बिष्ट कोतवाली ज्वालापुर
5- उ0नि0-आशीष नेगी-चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली ज्वालापुर
6- उ0नि0-बिरेन्द्र नेगी-चौकी प्रभारी रेल कोतवाली ज्वालापुर
7- उ0नि0-रणजीत तोमर-ए0एन0टी0एफ0 हरिद्वार
8- उ0नि0-विकास रावत कोतवाली ज्वालापुर
9- हे0कां-धर्मेन्द्र कोतवाली ज्वालापुर
10- हे0कां-वसीम अहमद एस0ओ0जी0 हरिद्वार
11- कां0-संदीप कोतवाली ज्वालापुर
12- कां0-नवीन क्षेत्री कोतवाली ज्वालापुर
13- कां0 नरेन्द्र राणा कोतवाली ज्वालापुर
14- कां0 रवि चौहान कोतवाली ज्वालापुर
15- कां0 नरेन्द्र एस0ओ0जी0 हरिद्वार
16- कां0 उमेश एस0ओ0जी0 हरिद्वार
16- कां0 मुकेश ए0एन0टी0एफ0 हरिद्वार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!