होली के दिन ज्वालापुर क्षेत्र में 2:30 बजे होगी जुमा की नमाज़, पुलिस की बैठक में मुस्लिम समाज ने लिया फैसला..
त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की पहल पर मुस्लिम समाज ने दिखाया बड़ा दिल, हिंदू समाज ने जताया आभार..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: होली के दिन रमजान के दूसरे जुमे को लेकर पुलिस की पहल पर ज्वालापुर क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय ने नमाज का समय बदलकर दोपहर 2:30 बजे करने का फैसला लिया है। त्योहार पर शांति व्यवस्था को लेकर बुलाई गई बैठक में एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा व कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट की मौजूदगी में जमीयत उलेमा ए हिन्द के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना आरिफ कासमी ने मस्जिद कमेटियों और समस्त मुस्लिम समाज की तरफ से यह ऐलान करतेेेे हुए सौहार्द की मिसाल पेेेश की।
मुस्लिम समाज के बड़ा दिल दिखाने पर बैठक में ही हिंदू समाज के गणमान्य नागरिकों ने आभार जताया। वहीं, एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल सहित अन्य अधिकारियों ने भी मुस्लिम समुदाय की इस पहल की सराहना करते हुए प्रेरणादायक बताया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर बुलाई गई बैठक में एसपी सिटी पंकज गैरोला ने कहा कि क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।
हरिद्वार में हिंदू मुस्लिम सभी त्योहार मिलकर मनाते हैं, इसी तरह सभी लोग मिलकर होली और रमजान मनाएं। सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना दें एक दूसरे का सहयोग करें। अपने शहर की फिजा बचाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है।

इसके अलावा पुलिस ने सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। बैठक में एसएसआई नितिन चौहान, बाजार चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर, रेल चौकी प्रभारी नवीन नेगी, एलआईयू उपनिरीक्षक सुरेश शाह समेत क्षेत्र के पार्षद गणमान्य नागरिक, व्यापार मंडल समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।