
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्त पहल और दिशा-निर्देशों पर हरिद्वार पुलिस ने “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत अब तक 45 फर्जी साधु और फकीरों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभियान की जानकारी साझा करते हुए कहा कि आस्था के नाम पर पाखंड फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
यह अभियान लगातार जारी रहेगा और आगे भी सख्ती के साथ ढोंगियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
—————————————-प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने कहा कि “ये कोई सामान्य अभियान नहीं, ये हरिद्वार की गरिमा की रक्षा है”
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि कई वर्षों से हरिद्वार में कुछ असामाजिक तत्व साधु-संतों का भेष धारण कर भोली-भाली जनता को भ्रमित कर रहे थे। कांवड़ मेले जैसे पवित्र अवसर पर इस तरह का पाखंड असहनीय है। उन्होंने कहा कि “मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर हमने नगर और देहात क्षेत्र में अलग-अलग टीमें बनाई हैं।
ये टीमें लगातार गश्त, निगरानी और सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई कर रही हैं। जो भी साधु की आड़ में ठगी या अपराध करेगा, उसके लिए हरिद्वार में कोई जगह नहीं है।”
—————————————
टीमों ने चार थानों के क्षेत्रों में की ताबड़तोड़ छापेमारी…..नगर क्षेत्र में कोतवाली नगर, श्यामपुर और कनखल पुलिस तथा देहात में कलियर थाना पुलिस ने इस अभियान को अंजाम दिया। इन टीमों में सीओ से लेकर सिपाही तक को शामिल किया गया। हर टीम अपने थानेदार की निगरानी में कार्यरत है और प्रतिदिन एसएसपी को रिपोर्ट सौंप रही है।
—————————————
प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी हुए खुलासे….गिरफ्तार किए गए कई ढोंगी बाबा पूर्व में अन्य जिलों और राज्यों में ठगी, तंत्र-मंत्र धोखाधड़ी, महिलाओं के उत्पीड़न जैसे मामलों में संलिप्त रहे हैं। कुछ आरोपियों के पास से नकली ताबीज, झाड़-फूंक का सामान, नकदी और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार ढोंगियों की एक लिस्ट तैयार कर उनके पुराने आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं।
—————————————
कुछ चर्चित नाम जो चर्चा में रहे…..1:- कलेक्टर बाबा (सीतापुर): साधु के भेष में स्वयं को पूर्व अधिकारी बताकर चमत्कार के दावे करता था।
2:- बलवान बाबा (जालौन): बुजुर्गों को बहकाकर मनोकामना पूरी करने का झांसा देता था।
3:- फक्कड़ बाबा उर्फ सोनू (मुजफ्फरनगर): चमत्कारी बाबा बनकर महिलाओं से पैसे ठगता था।
4:- फूंकारनाथ, लालबाबा, टीनूनाथ: चंडीघाट क्षेत्र में खुद का नकली अखाड़ा चला रहे थे।
—————————————
आमजन को एसएसपी की चेतावनी और अपील…..प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी डोबाल ने श्रद्धालुओं और नागरिकों से अपील की “किसी भी साधु, फकीर या बाबा पर आंख मूंदकर भरोसा न करें। अगर कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। धार्मिक आस्था के नाम पर धोखा देना गंभीर अपराध है और इस पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।
थाना कलियर क्षेत्र से गिरफ्तार ढोंगी फकीर…….
नारायणपुर, थाना बाराहाट, जिला भागलपुर (बिहार) निवासी रफीक अंसारी, ग्राम खोरमगोटिया, थाना बारादरा, जिला बरेली निवासी महबूब, ग्राम बोडिंग हाउस, जिला हरदोई (उ.प्र.) निवासी मौ. अहमद, वार्ड 7 फूलबाग, थाना नरसिंहगढ़, जिला राजगढ़ (म.प्र.) निवासी रशीद, 11 बी तिलजला, थाना कड़ाया, कोलकाता (प.बंगाल) निवासी मौ. इमरान और बेलवारी वार्ड 13, अंचल पलासी पखरी (बिहार) निवासी मौ. जैन उद्दीन।
————————————–
कोतवाली नगर क्षेत्र से गिरफ्तार फर्जी साधु…..तौफीर मजलिसपुर, जिला मुजफ्फरनगर निवासी गौरव शर्मा, ग्राम दहरा मऊ, थाना सदर, जिला प्रतापनगर निवासी आशुपाल, दादरी गेट, तहसील लूसी, जिला हिसार (हरियाणा) निवासी बालयोगी सुन्दरनाथ, ग्राम हर मवई, थाना कतौरा, जिला जालौन निवासी बलवान सिंह, बनवली, जिला मुजफ्फरनगर निवासी सोनू उर्फ फक्कड़ बाबा, मलकपुर, जिला बागपत निवासी सतेंद्र, मऊगंज, थाना देवतालाब, जिला रीवा (म.प्र.) निवासी चिन्तामणि पटेल, ग्राम बिलग्राम, थाना बिलग्राम, जिला हरदोई निवासी वीरेश कुमार पाठक, ग्राम मिलक, जिला इटावा निवासी अशोक दास, ग्राम ओदरा, थाना सोरसा, जिला हरदोई निवासी पूरन, ग्राम बडियाना, थाना सतपुली, जिला पौड़ी गढ़वाल निवासी प्रदीप बहुखण्डी, कुकही, थाना बालामऊ, जिला हरदोई निवासी रामप्रकाश अवस्थी और भंडारा रोड, भाण्डेवाली, हनुमान नगर, थाना नागपुर, जिला नागपुर (महाराष्ट्र) निवासी विजय।
————————————–
थाना श्यामपुर क्षेत्र से पकड़े गए नकली साधु…..पुरीनगर, चंडीघाट, थाना श्यामपुर निवासी लाखन नाथ, पिंटू, सिटीनाथ, जुगनू नाथ, राजू नाथ, बगवानाथ, टीनूनाथ, फूंकारनाथ, सिकंदरनाथ और सोसन नाथ। इसके अतिरिक्त, ऊधमसिंह नगर निवासी सुभाष (हाल निवासी आधा पुल, चंडीघाट), एटा मैनपुरी निवासी बन्टी (हाल निवासी चंडीघाट), लूठिया तल्ला, हल्दूखाल निवासी कमल सिंह, पिपडपाती, जिला सारसा निवासी ईजाजूल, जलपाईगुड़ी (प.बंगाल) निवासी मंदीप (हाल निवासी चंडीघाट), लालगंज यादौवाला निवासी लालबाबा (हाल निवासी चंडीघाट), बाबूवाला, नजीबाबाद, जिला बिजनौर निवासी प्रेम, और कौटपपुर, थाना सीसगढ़, जिला बरेली निवासी कल्याण (हाल निवासी चंडीघाट)।
————————————–
थाना कनखल क्षेत्र से गिरफ्तार बहरूपिये…..त्रिलोकपुर, थाना देहात सीतापुर निवासी सतीश, रामपुर, जिला सीतापुर निवासी कलेक्टर, संभल निवासी गजराम सिंह, गंगा बख्श पुराना, जिला हरदोई निवासी सुरेश, कटिया, थाना रामकोट, जिला सीतापुर निवासी फूलचंद, जमानिया कुंडली, थाना मकरागंज, जिला लखीमपुर खीरी निवासी सुरेंद्र सिंह, श्याम नगर, रामपुर, थाना गंगनहर, रुड़की निवासी ओम प्रकाश और मोकमपुर, थाना मछरेहटा, जिला सीतापुर निवासी जगन्नाथ।