पंच👊नामा..✍️..(रूड़की)
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
———————————–
त्योहार पर तनख्वाह के लाले, आत्महत्या करने निकले कर्मचारी, पुलिस ने समझा बुझाकर रोका…
रूड़की: पिछले कई महीनों से वेतन न मिलने के नाराज दूरसंचार विभाग के अस्थायी कमर्चारी आज जब आत्महत्या करने जा रहे थे, तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया और समस्या के समाधान का आश्वासन देते हुए समझाबुझाकर शांत कराया जिसके बाद कमर्चारी दोबारा अपनी डयूटी पर वापस लौट गए।
मामला रुड़की कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र का है, इस बाबत प्रशिक्षु पुलिस क्षेत्राधिकारी अंकित कंडारी ने बताया कि करीब 8 महीनों से दूरसंचार विभाग के अस्थायी कमर्चारियों को ठेकेदार ने वेतन नहीं दिया है। त्यौहारी सीजन शुरू होने के चलते कमर्चारियों ने ठेकेदार से जब वेतन मांगा था, तो ठेकेदार उन्हें टालने लगा। जिसपर अस्थायी कमर्चारियों ने खुद पर पैट्रोल छिडक कर आत्महत्या करने की योजना बनाई, जिसकी भनक पुलिस को लगी तो पुलिस ने तत्काल ठेकेदार को बुलाकर कमर्चारियों को वेतन देने का आदेश दिया। ठेकेदार ने अगले महीने तक सभी कर्मचारियों को वेतन देने का आश्वासन दिया है।जिसके बाद सभी कमर्चारी वापस अपनी डयूटी पर लौट गए।
—————————————-
दर्दनाक हादसा: दो सगे भाइयों की मौत….
रूड़की: सडक दुघर्टना में 2 सगे भाईयों की ददर्नाक मौत हो गयी, जिससे उनके घर में कोहराम मचा है। मामला थाना झबरेडा के गांव शेरपुर का है। सीओ मंगलौर पंकज गैरोला ने बताया कि दो सगे भाई जयपाल व मुनेश निवासीगण ग्राम सढौली बाईक से गांव हरचन्दपुर से कस्बा झबरेडा जा रहे थे। जैसे ही वह शेरपुर गाँव के पास पहुँचे तो वहा खडी ट्रैक्टर ट्राॅली से उनकी बाईक टकरा गयी। जिससे दोनों गम्भीर घायल हो गये, जब उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, तो उन्होंने रास्ते में ही दम तोड दिया था। इस हादसे के बाद गाँव मे मातम छाया हुआ है।
—————————————-
शौहर ने रचाया दूसरा ब्याह,पहली बीवी का आरोप…
रूड़की: रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पहुँची एक महिला ने अपने पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि पत्नी ने गुपचुप तरीके से दूसरा ब्याह रचाया और पहली पत्नी को धोखा दिया है।
मामला रुड़की सिविल लाइन कोतवाली के मौहल्ला बन्धा रोड का है। घटना की बाबत एसआई रंजीत खनेडा ने बताया कि बन्धा रोड निवासी महिला की शादी गंगोह (सहारनपुर) निवासी जावेद से पिछले साल हुयी थी। इसके बाद से ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गयी थी। जावेद ने पिछले महीने किसी अन्य युवती से दूसरी शादी कर ली। पत्नी को जब दूसरी शादी का पता चला तो उसने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।