पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सांप की केंचुली देने के बहाने जोधपुर राजस्थान की एक बुजुर्ग महिला को लूटपाट का शिकार बना दिया गया। दरअसल, किसी ने महिला को बताया था कि सांप की केचुली घर में रखने से सुख समृद्धि और कारोबार में तरक्की होती है। खुद को सपेरा बताने वाले युवक के एक साथी ने जंगल में महिला पर पत्थर से हमला कर दिया। जिससे वह बेहोश हो गई। महिला को मृत समझकर युवक उसके सोने के कंगन व अंगूठी लूटकर फरार हो गया।
कनखल थाना प्रभारी दीपक कठैत के अनुसार मूलरूप से जोधपुर राजस्थान निवासी एक परिवार मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में रहता है। वृद्ध पति-पत्नी 15 सितंबर 2021 को हरिद्वार आए और कनखल क्षेत्र में रहने लगे। हरकी पैड़ी पर वृद्ध महिला की मुलाकात खुद को सपेरा बताने वाले एक युवक से हुई। आरोप है कि युवक ने सांप की केंचुली दिलाने के बहाने बीते 17 नवंबर को जगजीतपुर कनखल बुलाया। वहीं युवक का एक साथी महिला को गलत रास्ता बताकर जंगल में ले गया। आरोप है कि पत्थर से हमला कर लहुलुहान करने के बाद वह महिला को मरी हुई समझकर हाथों से सोने के कंगन व अंगूठी लेकर फरार हो गया। राहगीरों ने वृद्धा को कनखल के रामकृष्ण मिशन अस्पताल में भर्ती कराया। होश आने पर वृद्धा ने आपबीती बताई। तब उनके बेटे कृष्ण कुमार ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी। कनखल थाना प्रभारी दीपक कठैत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
——————