
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में हाइवे किनारे एक नामचीन सोसाइटी में 11 वर्षीय किशोरी के साथ अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। बेटी समान किशोरी के साथ इस शर्मनाक घटना सहेली के पिता ने अंजाम दिया। इतना ही नहीं, शोर मचाने पर बालकनी से नीचे फेंकने की धमकी भी दी। इसके बाद फ्लैट में ताला लगाकर परिवार सहित फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
पुलिस को शिकायत में किशोरी के पिता ने बताया कि बीते 21 जुलाई को उनकी बेटी पड़ोस के फ्लैट में सहेली के साथ खेलने गयी थी। करीब दो घंटे बाद वह लौटी तो बुरी तरह डरी-सहमी थी और रोने लगी। उनकी पत्नी ने बेटी से कारण पूछा तो उसने बताया कि उसकी सहेली के घर पर मौजूद उसके पिता ने खिलोने देने के बहाने उसे एक कमरे में बुलाया और फिर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।
इसके बाद उसका मुंह दबाकर उसके साथ अश्लील हरकत की। बच्ची ने यह भी बताया कि जब उसने विरोध करने की कोशिश की तो उस व्यक्ति ने उसे बालकनी से नीचे फेंक देने की धमकी दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन तत्काल आरोपी के फ्लैट पर पहुंचे, लेकिन वहां ताला लगा मिला।
इसके बाद सोसाइटी प्रबंधन से जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि आरोपी घटना के तुरंत बाद ही परिवार सहित फ्लैट छोड़कर चला गया। उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।