
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कबाड़ बेचने के नाम पर चार युवकों ने एक कबाड़ी को बुलाकर 12 हजार की नकदी लूट ली। लुटेरे उसकी बाइक भी साथ ले गए। कई किलोमीटर पैदल चलकर वह जंगलात की चौकी पहुंचा। जहां से वन विभाग का सिपाही उसे पुलिस तक लेकर पहुंचा। मामला श्यामपुर थानाक्षेत्र का है। पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, मोबिन निवासी गंज थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर ने शिकायत देकर बताया कि उसकी कटेबड़ में पिछले 6-7 महीनों से कबाड़ी की दुकान है। मोबिन का कहना है कि मंगलवार की शाम को पांच बजे उसके फोन पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने उसे प्लास्टिक का सामान बेचने की बात कही। जिस पर मोबिन ने उसी अपनी दुकान पर बुला लिया। कॉल करने वाला व्यक्ति कबाड़ी की दुकान पर पहुंचा और उससे बातचीत करने के बाद बताया कि लोहे व प्लास्टिक का समान पीली गांव में चलना होगा। इसके बाद आरोपी कबाड़ी को लेकर अपने साथ चला गया। मोबिन का आरोप है कि कटेबड तिराहे से पीली गांव की और डिग्री कॉलेज से थोडा आगे उस व्यक्ति ने अपनी बाइक को उसकी बाइक के पीछे लगा दिया। और आवाज देकर अपने तीन साथियों को बुला लिया। इसके बाद चारों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उससे 12 हजार रुपये की नगदी व बाइक छीन ली। जिसके बाद मोबिन पैदल ही वन विभाग की चौकी पर गया। इसके बाद उसने घटना की सूचना दी। वन विभाग की चौकी पर तैनात सिपाही उसे लेकर मौके पर गए। मगर तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। इसके बाद उसने लालढ़ांग पुलिस चौकी में शिकायत दी। एएसपी ज्वालापुर रेखा यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।