शादी की दूसरी रात “लुटेरी दुल्हन जेवर-नकदी लेकर फरार….
: दलाल महिला को पकड़कर पुलिस को सौंपा, चल रही पूछताछ
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: शादी की दूसरी ही रात एक लुटेरी दुल्हन लाखों के जेवर और नकदी समेटकर फरार हो गई। मुजफ्फरनगर से लुटेरी दुल्हन को ढूंढते हुए हरिद्वार पहुंचे परिवार वालों ने शादी कराने वाली ज्वालापुर की महिला को पकड़ लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
मुजफ्फरनगर के एक गांव निवासी परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बेटे की उम्र ज्यादा होने के कारण उसकी शादी नहीं हो पा रही थी। कुछ दिन पहले वह हरिद्वार आए थे। चंडी घाट पर उनकी मुलाकात ज्वालापुर बकरा मार्केट निवासी एक महिला से हुई थी। महिला ने उनके बेटे की शादी एक तलाकशुदा महिला से कराने की बात तय की। जिसके बाद बीते 13 सितंबर को एक महिला से उनके बेटे की शादी करा दी गई। शादी में लड़के वालों ने अच्छा खासा जेवरात चढ़ाया। लेकिन शादी की दूसरी ही रात दुल्हन अपने कमरे से गायब मिली। सोने के जेवरात भी कमरे में नहीं थे। तब पूरा माजरा समझ आ गया और परिवार शादी कराने वाली दलाल महिला को ढूंढते हुए हरिद्वार पहुंचा। यहां ज्वालापुर से महिला को पकड़ कर वह कोतवाली ले आए। महिला ने रोते हुए लुटेरी दुल्हन तक उन्हें पहुंचाने का भरोसा दिलाया है। वही मामला कनखल क्षेत्र का होने के चलते ज्वालापुर की पुलिस ने उन्हें कनखल थाने जाने की सलाह दी है। कुल मिलाकर लुटेरी दुल्हन के हाथों धोखाधड़ी का शिकार हुआ मुजफ्फरनगर का परिवार अब हरिद्वार में उसकी तलाश में भटक रहा है।